Aaj Samaj (आज समाज), Visited Yamuna Coastal Villages, पानीपत : डीसी वीरेंद्र कुमार दहिया ने रविवार को यमुना तट से लगते गांवों का दौरा कर तटीय क्षेत्र में हो रहे मिट्टी कटाव को लेकर स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जायजा लेने के बाद उन्होंने तुरंत प्रभाव से सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता सुरेश सैनी को निर्देश दिए कि गांव खोजकीपुर में 2, हथवाला में 8 और गोयला कला गांव से लगते यमुना तट के बांध पर 2 ठोकरें बनवाने की स्वीकृति तुरंत प्रभाव से ली जाए। इसके लिए फौरी तौर पर कार्यकारी अभियंता मंगलवार को सिंचाई विभाग के प्रधान सचिव से मुलाकात कर उपायुक्त की ओर से अर्धसरकारी अनुरोध पत्र सौंपेंगे। इस मौके पर उनके साथ जिला परिषद चेयरमैन ज्योति प्रदीप शर्मा भी साथ रहीं।
- यमुना बांध पर हो रहे मिट्टी के कटाव को रोकने के लिए बनाई जाएंगी 12 नई ठोकरें
यमुना नदी में हो रहे कटाव को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए
उपायुक्त ने रविवार को एसडीएम पानीपत वीरेंद्र कुमार ढुल और एसडीएम समालखा अमित कुमार के साथ-साथ अन्य सभी संबंधित अधिकारियों के साथ यमुना तट से लगते गांवों का दौरा कर यमुना नदी में हो रहे कटाव को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस को लेकर ग्रामीण भी उनसे मिले थे उन्होंने सबसे पहले गांव हथवाला में जाकर वहां की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा यहां दो ठोकरें बनाई जानी अति आवश्यक है। इसके बाद वे गांव बिलासपुर और गोयला कला में भी गए। उन्होंने कार्यकारी अभियंता सुरेश सैनी को निर्देश दिए कि वे सोमवार तक इन सभी ठाकुरों का अस्टीमेट बनाकर मंगलवार को सिंचाई विभाग के प्रधान सचिव से मिले और जिला प्रशासन की ओर से अर्ध सरकारी पत्र उन्हें अनुरोध सहित सौंप कर आएं। वे इस बाबत प्रधान सचिव से फोन के माध्यम से भी अनुरोध करेंगे।
यमुना नदी में स्नान, कपड़े इत्यादि धोने के लिए न जाए
कार्यकारी अभियंता सुरेश सैनी ने उपायुक्त को बताया कि जिला पानीपत का कुल 45 किलोमीटर का क्षेत्र यमुना नदी से लगता है जो कि राणा माजरा से लेकर राकसेड़ा गांव तक का है। उन्होंने बताया कि आठ ठोकरों की स्वीकृति पहले ही प्राप्त की जा चुकी है जिनमें 2 ठोकरें बिलासपुर और 6 ठोकरें खोजकीपुर में बनाई जाएंगी। उपायुक्त ने बापौली, सनौली और समालखा क्षेत्र के यमुना के साथ लगते गांवों के लोगों से अपील भी की कि कोई भी व्यक्ति यमुना नदी में स्नान, कपड़े इत्यादि धोने के लिए न जाए, इसे जान माल की हानि हो सकती है दूर रहें। इस मौके पर जिला राजस्व अधिकारी राजकुमार भौरिया, जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता संजय शर्मा सहित विभिन्न संबंधित तहसीलदार व नायब तहसीलदार भी उपस्थित रहे।
ओवरलोडिंग वाले वाहनों के करें चालान, इस पर दें विशेष ध्यान : डीसी
डीसी वीरेंद्र कुमार दहिया ने रविवार को हरियाणा-उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर लगते सनौली थाना का दौरा कर वहां उपस्थित थाना इंचार्ज को निर्देश दिए कि ओवरलोडिंग की गाडिय़ां किसी भी सूरत में आवाजाही ना करें अगर ऐसी गाडिय़ां मिलती हैं तो तुरंत प्रभाव से उनके चालान किए जाए और उनको जब्त किया जाए। उन्होंने कहा कि इस बाबत पुलिस अधीक्षक से बैठक कर इस पर विस्तृत रूप से चर्चा की जा चुकी है। पानीपत जिला में ओवर लोडिंग वाहनों पर विशेष रूप से शिकंजा कसा जाएगा। इसके लिए सभी अधिकारी आपस में समन्वय बनाकर कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि ओवरलोडिंग से दुर्घटना होने की भी बहुत ज्यादा आशंका बनी रहती है, इसीलिए इस पर अंकुश लगाना बहुत जरूरी है।
यह भी पढ़ें : Wrestlers WFI Update: पहलवानों के समर्थन में आज जंतर-मंतर पर खाप महापंचायत, देशभर से पहुंच रही खापें
यह भी पढ़ें : Western Disturbances Impact: एक सप्ताह में 3 पश्चिमी विक्षोभ, 20 साल में यह दुर्लभ घटना