- एलएनटी के अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश
- अपने क्षेत्र के अधीनस्थ नालों की सफाई समय पर करवाना सुनिश्चित करें
Aaj Samaj (आज समाज),DC Virendra Kumar Dahiya visited GT Road area, पानीपत : आगामी समय में मानसून के मौसम के दृष्टिगत डीसी वीरेंद्र कुमार दहिया ने रविवार को जीटी रोड स्थित नगर निगम के क्षेत्र का दौरा कर एलएनटी को निर्देश दिए हैं कि उनके अधीनस्थ लगने वाले सभी नालों की सफाई शीघ्र अति शीघ्र करवाएं, ताकि जलभराव की समस्या उत्पन्न ना हो सके। उन्होंने एसडीएम पानीपत वीरेंद्र कुमार ढुल और नगर निगम के अभियंता राहुल पुनिया के साथ दौरा कर ड्रेन नंबर 1, गुरुद्वारा पहली पातशाही जीटी रोड,संजय चौंक और एसडी कॉलेज के साथ-साथ स्थानीय खादी आश्रम वाले क्षेत्र का दौरा किया।
मानसून के दृष्टिगत नालों की सफाई होनी बहुत जरुरी
उन्होंने कहा कि यह सभी नाले एलएनटी के अधीनस्थ आते हैं। उन्होंने निगम अभियंता को निर्देश दिए कि इस बारे एलएनटी के वरिष्ठ प्रतिनिधियों को अवगत कराया जा चुका है। वह उनके साथ समन्वय स्थापित कर इन नालों की सफाई करवाएं। उपायुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया ने कहा कि आगामी समय में मानसून के दृष्टिगत नालों की सफाई होनी बहुत जरुरी है, क्योंकि अगर इनकी समय रहते सफाई होगी तो जल भराव की समस्या नहीं होगी। उन्होंने निगम के कर्मचारियों को भी निर्देश दिया कि वह भी अपने अपने क्षेत्र के नालों की सफाई करवाना सुनिश्चित करें।