DC Virendra Kumar Dahiya : इस प्रकार से निस्वार्थ सेवा करने वाला बैंक नहीं देखा : उपायुक्त

0
197
Panipat News-DC Virendra Kumar Dahiya
Panipat News-DC Virendra Kumar Dahiya
Aaj Samaj (आज समाज),DC Virendra Kumar Dahiya, पानीपत: सेक्टर 25 स्थित रघुनाथ धाम में दशहरा कमेटी (रजि.) सनौली रोड, पानीपत द्वारा संचालित अन्नपूर्णा वस्त्र एवं अनाज बैंक तथा फीजियोथैरेपी सेंटर में उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया पहुंचे तथा संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की तथा इसे और आगे बढ़ाने के लिए अपनी ओर से सहयोग का वायदा भी किया। सर्वप्रथम रघुनाथ धाम के सभागार में उपायुक्त तथा ओम प्रकाश माटा का स्वागत दशहरा कमेटी के सदस्यों द्वारा फूलमालाओं एवं स्मृति चिन्ह देकर किया गया। इस अवसर पर उद्योगपति चन्दन विज, विभु पालीवाल, राजेन्द्र छाबड़ा और राकेश शर्मा को भी संस्था द्वारा उनके सहयोग के लिए सम्मान किया गया।

संस्था के कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की

तत्पश्चात उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया ने अन्नपूर्णा वस्त्र एवं अनाज बैंक की कार्यप्रणाली का बारीकी से अवलोकन किया। जरूरतमंदों को संस्था द्वारा राशन प्रदान करने के इस उपक्रम को देखकर उपायुक्त ने संस्था के कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा इसे और अधिक व्यापक पैमाने पर विस्तार देने के लिए अपनी ओर से हर संभव सहयोग का वायदा भी किया। उन्होंने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि उन्होंने अभी तक इस प्रकार से निस्वार्थ सेवा करने वाला बैंक नहीं देखा, संस्था द्वारा किया जा रहा यह प्रयास अद्वितीय और सराहनीय है।

फीजियोथैरेपी सेंटर का भी निरीक्षण किया 

समाज में जो हमें मिलता है मानवता यही है कि हमें उसे समाज को लौटाना चाहिए तथा इस बात की बहुत आवश्यकता है कि हम हर संभव रूप से जरूरतमंद लोगों की सहायता करें। इस अवसर पर प्रधान रमेश माटा ने कहा कि सेवा भारती संस्था के सहयोग से झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले गरीब बच्चों को शिक्षा देने का प्रबंध करती है। इसके अतिरिक्त अन्नपूर्णा वस्त्र एवं अनाज बैंक में हर माह 480 गरीब परिवारों को निशुल्क राशन एवं वस्त्र प्रदान किया जाते हैं। उपायुक्त महोदय ने इस अवसर पर फीजियोथैरेपी सेंटर का भी निरीक्षण किया तथा वहां पर बुजुर्ग लोगों तथा बीमार लोगों को दी जा रही सेवाओं को भी देखा।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर सूरज दुरेजा, तिलक राज छाबड़ा, शाम सुन्दर बतरा, वेद प्रकाश शर्मा, कैलाश नारंग, कृष्ण रेवड़ी, चिमन सेठी, किशोर अरोड़ा, जयदयाल तनेजा, अशोक नारंग, डा. रमेश चुघ, प्रीतम गुलाटी, महेन्द्र पसरीचा, युद्धवीर रेवड़ी, धीरज बांगा, लीला कृष्ण भाटिया, किशन शर्मा, पवन जुनेजा, चुन्नी लाल चुघ, चुन्नी लाल लखीना,  सूरज बरेजा, दीनानाथ, राकेश सचदेवा, फतेह चन्द गुलाटी, किशन लखीना, ओम जुनेजा, रमन पाहवा, अमित तनेजा आदि उपस्थित थे।