आज समाज डिजिटल, पानीपत :

 

पानीपत। शुक्रवार को डीसी वीरेंद्र दहिया ने समालखा अनाज मंडी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को तुरंत समाधान करने के आदेश दिए। उन्होंने गेहूं खरीद के लिए नियुक्त खाद्य एवं आपूर्ति विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गेहूं खरीद कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही न बरतें। उन्होंने कहा कि किसानों को उचित सुविधाएं मुहैया करवानी है। इस दौरान उन्होंने आढतियों से मुलाकात के उपरांत कहा कि खरीद के साथ-साथ उठान कार्य को भी नियमित किया जाएगा ताकि गेहूं खरीद कार्य में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।

 

 

 

 

 

ये भी पढ़ें : इमरान खान और बुशरा बीबी की शादी को लेकर बड़ा खुलासा, क्या कहा निकाह पढ़ने वाली मुफ्ती ने

ये भी पढ़ें : आस्ट्रेलिया में 2 दशक बाद मनाया पारंपरिक समारोह, मंदिर में उमड़े हजारों श्रद्धालु

Connect With Us: Twitter Facebook