Aaj Samaj (आज समाज),DC Virendra Dahiya distributed cheque for Gaushalas,पानीपत : उपायुक्त वीरेन्द्र दहिया ने शुक्रवार को बस अड्डा परिसर में 13 गौशालाओं को चारे इत्यादि के लिए चेक वितरित किए। उन्होंने उपस्थित गौशाला संचालकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह धनराशि हरियाणा रोडवेज पानीपत के अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा एकत्रित की गई है जोकि समाज सेवा का बहुत बड़ा उदाहरण है। उन्होंने इसके लिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की खुले मन से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि गऊ सेवा सबसे बड़ा धर्म है। हम गऊ को गौ माता का दर्जा देते हैं क्योंकि हम उसका दूध पीकर दही खाकर बढते हैं।
जिला प्रशासन ऐसे सामाजिक कार्यो के लिए सदैव तैयार
यही नहीं उसके गोबर से गांव में आज भी चूल्हे की लिपाई की जाती है और गाय के गोबर से बने उपलों से चूल्हा जलाया जाता है। उन्होंने कहा कि वे व्यक्तिगत तौर पर इस तरह का प्रयास करेंगे कि गऊशालाओं में कोई भी गाय व नन्दी भूखा ना रहे। उन्होंने जिला के सभी धार्मिक संस्थाओं और सामाजिक संगठनों से अपील की कि वे इस कार्य में बढचढ कर भाग लें। यह इंसानियत से ऊपर उठकर करने का काम है। उन्होंने कहा कि अब तक हरियाणा रोडवेज की ओर से 28 लाख रुपये एकत्रित किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ऐसे सामाजिक कार्यो के लिए सदैव तैयार रहता है।
उपस्थित रहे
उन्होंने इस सामाजिक कार्य के लिए शिव गौशाला समिति मडलौडा, गणेश गऊशाला समिति, गोकुल धाम गऊशाला रैरकलां, नवनाथ गऊशाला समिति नारायणा, श्री राम कृष्ण गऊ सेवा सदन बापौली, शिव गऊ सेवा समिति जलालपुर-1, श्री गोबिन्द गऊशाला संजोली, श्री राधा-राधा गऊशाला डाडौला, श्री महादेव गऊशाला सेवा समिति अहर, महा सभा आर्य कन्या गुरूकुल मोर माजरा, बेसहारा गौवंश उपचार सेवा समिति समालखा को 11 हजार रूपये अनुदान राशि दी गई। इसी प्रकार बाबा हीरानंद गऊ चिकित्सालय गोली व गऊ चिकित्सालय पानीपत को 5100 रूपये की दवाईयां दी गई। इस मौके पर हरियाणा रोडवेज के एसएमई जोगिन्द्र रावल, जीएम कुलदीप जांगडा इत्यादि भी उपस्थित रहे।
प्रसिद्ध समाजसेवी हरिओम तायल ने उपायुक्त वीरेन्द्र दहिया का धन्यवाद किया
प्रसिद्ध समाजसेवी हरिओम तायल ने इन सामाजिक कार्यो में व्यक्तिगत रूचि लेने पर उपायुक्त वीरेन्द्र दहिया का सभी गऊशाला संचालकों की ओर से धन्यवाद भी किया। उन्होंने कहा कि उपायुक्त ने व्यक्तिगत रूचि लेकर पानीपत और सोनीपत के तूड़े को यूपी ले जाने पर भी रोक लगवाई है जो कि काबिले तारिफ है। यही नहीं उन्होंने 20 हजार क्विंटल तूड़ा एकत्रित करवाने की भी व्यवस्था की है। हरिओम तायल ने कहा कि उपायुक्त वीरेन्द्र दहिया गऊ अभ्यारणय नैन में आए थे तो आवारा घुमने वाले पशुओं को गौशालाओं में छोड़ने को लेकर विस्तृत बातचीत हुई थी जिसे सिरे चढाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमें इनकी नस्ल सुधार के बारे में भी विचार करना चाहिए।