- पिछले वर्ष की तरह निष्ठापूर्वक कार्य करके कर्मचारी करेंगे अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। लघु सचिवालय में नव वर्ष का आगाज सौहार्दपूर्ण रहा। उपायुक्त सुशील सारवान ने सोमवार के दिन लघु सचिवालय में स्थित विभिन्न सरकारी विभागों के कार्यालयों में जाकर अधिकारियों व कर्मचारियों का मुंह मीठा करवाया व नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। उपायुक्त सुशील सारवान ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि जिस प्रकार लगन व मेहनत से कर्मचारियों ने पिछले वर्ष निष्ठापूर्वक कार्य करके अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया है, उसी प्रकार इस परंपरा को आगे भी वे जारी रखेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि वे नव वर्ष में जनहित के कार्यों को और अधिक गति प्रदान करेंगे। उनके साथ नगराधीश राजेश सोनी भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें :सर्दियों के मौसम में बनाएं डिनर में मटर पुलाव, खाने का स्वाद बढ़ जाएगा दोगुना
ये भी पढ़ें : कीटनाशक दवाई का छिड़काव करते समय एक किसान की हुई मौत