डीसी पानीपत रविवार को भी एक्शन मोङ में नज़र आए

0
197
Panipat News/DC Panipat was also seen in action mode on Sunday.
Panipat News/DC Panipat was also seen in action mode on Sunday.
  • बाबरपुर, बापोली अनाज मंडी का किया औचक निरिक्षण
  • बापोली अनाज मंडी में ड्यूटी में लापरवाही पाए जाने पर चपरासी को किया सस्पेंड

 

आज समाज डिजिटल, पानीपत :

 

पानीपत। डीसी वीरेन्द्र दहिया लगातार दूसरे दिन भी रविवार को एक्शन मोड़ में नज़र आए। उन्होंने रविवार को गेहूं कि फ़सल खरीद,उठान कार्य तथा व्यवस्थाओं को लेकर जिला की बाबरपुर, बापोली अनाज मंडी का औचक निरिक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बापोली अनाज मंडी में ट्रेक्टर ट्रालियों पर रिफलेकटर टेप न लगे होने के कारण चपरासी को सस्पेंड करने के आदेश दिए । उन्होंने अन्य सबंधित अधिकारियों तथा कर्मचरियों को भी निर्देश देते हुए कहा कि मंडियों में गेहूं खरीद के दौरान किसी की लापरवाही कतई सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने किसानों से भी आह्वान करते हुए कहा कि यदि किसी भी किसान को फ़सला खरीद से सबंधित किसी भी प्रकार की समस्या है तो वे विभाग द्वारा जारी टोलफ्री नंबर 18001802060 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं। इस दौरान उनके साथ जिला मंडी अधिकारी महावीर सिंह, डीएफएससी आदित्य कौशिक, हैफेड मैनेजर रणधीर सिंह सहित सभी सबंधित अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे।

 

 

 

Connect With Us: Twitter Facebook