- सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 10 से शाम 4 बजे तक की जा सकेगी शिकायतें
- अवकाश के दिन हेल्पलाइन नंबर खुला नहीं रहेगा
Aaj Samaj (आज समाज),DC Issued Helpline Number ,पानीपत : अब जिले के लोग अपनी शिकायत फोन के माध्यम से भी उपायुक्त वीरेंद्र दहिया तक पहुंचा सकेंगे। उपायुक्त वीरेंद्र दहिया ने जिला वासियों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इस हेल्पलाइन नंबर पर सोमवार 8 मई से जिलावासी अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे। उपायुक्त वीरेंद्र दहिया ने कहा कि जिला के हर नागरिक की समस्या का समाधान करना हमारा दायित्व है। जिला वासी अपनी समस्या को फोन के माध्यम से भी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि फोन करने के साथ ही जिलावासी शिकायत से संबंधित फोटो आदि भी हेल्पलाइन नंबर +91 82784 00024 पर व्हाट्स एप के माध्यम से भेज सकते हैं। उपायुक्त ने कहा कि इस नंबर पर जिलावासी किसी भी विभाग से संबंधित समस्या के बारे शिकायत कर सकते हैं। चाहे शिकायत किसी भी विभाग से संबंधित हो, शिकायत पर त्वरित संज्ञान लिया जायेगा।
सोमवार से शुक्रवार काम करेगा हेल्पलाइन नंबर
उपायुक्त ने हेल्पलाइन नंबर जारी करते हुए बताया कि हेल्पलाइन नंबर पर जिला वासी सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 10 से शाम चार बजे तक अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे। अवकाश के दिन हेल्पलाइन नंबर कार्य नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि हेल्पलाइन नंबर पर आने वाली शिकायतों का हर संभव समाधान किया जायेगा। हेल्पलाइन नंबर किए जाने के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट राजेश सोनी, मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी अवंतिका थरेजा भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Coronavirus 4 May Update: कोविड-19 के 3,962 नए मामले, 22 मरीजों की मौत
यह भी पढ़ें : Manipur Violence: आदिवासी आंदोलन के बीच मणिपुर के कई जिलों में भड़की हिंसा, सेना तैनात