Aaj Samaj (आज समाज),DC Inspected The Psychiatrist And De-addiction Center, पानीपत : डीसी वीरेन्द्र कुमार दहिया ने सोमवार को मॉडल टाऊन स्थित अरोड़ा मस्तिष्क एवं मनोरोग क्लिनिक व नशा मुक्ति केन्द्र पर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने क्लिनिक में मरीजों के लिए बनाएं बेडरूम, बाथरूम, मेडिकल स्टोर सहित संचालन प्रक्रिया का निरीक्षण किया। डीसी वीरेन्द्र कुमार दहिया ने निरीक्षण के दौरान क्लिनिक में सफाई से सम्बंधित व भवन में अन्य खामियां पाए जाने पर क्लिनिक के संचालक व सम्बंधित अधिकारियों को फटकार लगाई और कमियां दूर करने के निर्देश दिए। डीसी ने क्लिनिक के प्रमाण पत्र की अवधि बढ़ाने के सम्बंध में क्लिनिक का निरीक्षण किया था।

 

  • खामियां पायी जाने पर संचालक सहित सम्बंधित अधिकारियों पर लगी फटकार

 

मरीजों से भी बात की और उनको मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली

इस दौरान उन्होंने क्लिनिक पर इलाज करवा रहे मरीजों से भी बात की और उनको मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इस उपरान्त डीसी ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार नशा मुक्ति केन्द्रों एवं सामाजिक वालंटियरों के साथ-साथ विभिन्न विभागों के माध्यमों से नुक्कड़ नाटक एवं जागरूकता कार्यक्रम कर नशा रहित समाज का निर्माण करने के लिए जिला प्रशासन कृतसंकल्प है। इसी कड़ी में निरन्तर लोगों को नशा रहित समाज का निर्माण करने के लिए आमजन को प्रेरित किया जा रहा है। इस दौरान उनके साथ सीएमओ डॉ. जयंत आहुजा, डिप्टी सीएमओ डॉ. ललित वर्मा सहित लोक निर्माण विभाग के एसडीओ प्रवीन छिक्कारा भी मौजूद रहे।

 

 

 

Connect With Us: Twitter Facebook