- गौशालाओं के प्रतिनिधियों से की अपील, बेसहारा पशुओं को सड़कों से हटाने में करें सहयोग
Aaj Samaj (आज समाज),Animal Cruelty Prevention Committee, पानीपत : डीसी वीरेन्द्र कुमार दहिया ने बुधवार को जिला सचिवालय में पशु क्रूरता निवारण समिति के साथ समीक्षा बैठक की। इस बैठक में नगर निगम की तरफ से कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा। यह बैठक शहरी क्षेत्र में बेसहारा घूमने वाले पशुओं की समस्या से समाधान के लिए बुलाई गई थी। इस बैठक में जिले की सभी गौशालाओं के प्रतिनिधि भी पहुंचे हुए थे। डीसी वीरेन्द्र कुुमार दहिया ने कहा कि शहरी क्षेत्र से बेसहारा पशुओं को पकड़ कर उन्हे गौशाला तक पहुंचाने के लिए बुलाई गई इस बैठक में नगर निगम की तरफ से कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा। इससे लगता है कि नगर निगम इस विषय में संवेदनशील नहीं है।
शहरी क्षेत्र में सड़कों से बेसहारा पशुओं को गौशालाओं तक पहुंचाने में सहयोग करें
डीसी वीरेन्द्र कुमार दहिया ने कहा कि शहरी क्षेत्र से लावारिस पशुओं की समस्या से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्प है। उन्होंने बैठक में पहुंचे गौशालाओं के प्रतिनिधियों से भी अपील की कि वे शहरी क्षेत्र में सड़कों से बेसहारा पशुओं को गौशालाओं तक पहुंचाने में सहयोग करें, ताकि बेहसहारा पशुओं के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण लाया जा सके। उन्होंने गौशालाओं के प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन द्वारा भी गौशालाओं में पशुओं के चारे के लिए हर समय सहयोग किया जाएगा। इस अवसर पर एसडीएम पानीपत वीरेन्द्र ढुल, एसडीएम समालखा अमित कुमार, सीटीएम राजेश कुमार सोनी, पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. संजय आंतिल सहित विभिन्न गौशालाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Prakash Singh Badal: पंजाब के पूर्व सीएम व शिअद संरक्षक प्रकाश सिंह बादल का निधन
यह भी पढ़ें : Bomb Hoax In DPS: दिल्ली पब्लिक स्कूल में बम की धमकी से हड़कंप