Aaj Samaj (आज समाज),DC Gave Instructions To The Operators of All Private Schools, पानीपत : डीसी वीरेन्द्र कुमार दहिया ने कहा कि शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार जिले के सभी प्राइवेट स्कूलों को बच्चों के संबंध में जानकारियों के लिए अभिभावकों से मिलने का समय निर्धारित करें। उन्होंने प्राइवेट स्कूलों के संचालकों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी संबंधित स्कूलों के प्रधानाचार्य या मुख्याध्यापक को स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के माता-पिता के लिए बच्चों की जानकारियां हेतू समय निर्धारित करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अक्सर सुनने में आता था कि प्राइवेट स्कूलों के संचालक बच्चों के माता-पिता से मिलने का समय नहीं निकालते और उन्हें रिसेप्शन या स्कूल परिसर से ही वापस भेज दिया जाता है।
कम से कम 1 घंटा मिलने के लिए अवश्य निर्धारित करें
इसलिए शिक्षा विभाग ने एक पत्र के माध्यम से निर्देश जारी करते हुए कहा कि सभी प्राइवेट स्कूलों के प्रबंधक बच्चों के माता-पिता से उनके बच्चों के संबंध में जानकारियां हेतू हर रोज कार्य दिवस में कम से कम 1 घंटा मिलने के लिए अवश्य निर्धारित करें। डीसी ने सभी प्राइवेट स्कूलों के संचालकों को निर्देश देते हुए कहा कि वे इस संबंध में स्कूल द्वारा अभिभावकों से मिलने का समय स्कूल के मुख्य द्वार या नोटिस बोर्ड पर सूचना पत्र अवश्य लगाएं। उन्होंने इस संबंध में शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश देते हुए कहा कि वे उक्त आदेशों का पालन करवाने के लिए सभी प्राइवेट स्कूलों को निरंतर निरीक्षण करें और आदेशों की पालना करवाना सुनिश्चित करें।
- New York Times Report: पीएम मोदी की लोकप्रियता का सबसे बड़ा कारण उनका रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’
- Tesla CEO Elon Musk: जल्द भारत में होगी टेस्ला, सौर-पवन ऊर्जा की भी बेहतर संभावनाएं
- Jitan Ram Manjhi: बिहार के पूर्व सीएम व ‘हम’ संरक्षक एनडीए में शामिल
Connect With Us: Twitter Facebook