- डीसी ने जिला के लोगों से की अपील, मास्क पहनकर ही अस्पतालों में ईलाज के लिए जाएं
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। डीसी वीरेन्द्र दहिया ने मंगलवार को जिला के सरकारी अस्पताल में पंहुचकर लोगों से अपील की कि वे मास्क पहनकर ही अस्पतालों में ईलाज के लिए जाएं। इससे संक्रमण का खतरा कम होता है। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में बनें कोविड़ सेंटर लैब, गायनी रूम, प्रसुति विभाग, जनरल वार्ड का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में आए मरीजों तथा उनके परिजनों से भी अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में जाना। इस अवसर पर एसडीएम वीरेन्द्र ढुल, सीएमओ जयतं आहुजा, पीएमओ संजीव ग्रोवर सहित स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न डाक्टरों सहित अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे।
मास्क के लिए अस्पताल में आने वाले हर व्यक्ति को जागरूक करें
डीसी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे मास्क के लिए अस्पताल में आने वाले हर व्यक्ति को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि जिला में बढ़ते कोविड केसों पर हर हालात में काबू पाना है ताकि स्थिति नियंत्रण में रह सके। उन्होंने आमजन से भी अपील करते हुए कहा कि वे भी मास्क पहनकर ही अस्पताल में ईलाज के लिए जाएं अन्यथा आपको अस्पताल में ईलाज के लिए कठिनाई हो सकती है।
डीसी ने अस्पताल में आपसी लड़ाई झगड़े में घायल महिला का जाना हाल
डीसी वीरेन्द दहिया मंगलवार को सरकारी अस्पताल का निरीक्षण कर रहे थे तो इस दौरान उन्होंने स्ट्रेचर पर छिछड़ाना गांव निवासी शीतल नामक महिला घायल अवस्था में देखी। इस उपरान्त उन्होंने महिला के परिजनों तथा अस्पताल के डॉक्टरों से जानकारी ली, जोकि आपसी लड़ाई झगड़े में घायल होकर आई थी। जानकारी हासिल करने के बाद डीसी ने घायल महिला से कहा कि आपकी पूरी मदद की जाएगी मैं यहां का डीसी हॅूं। इस पर महिला ने कहा कि मुझे पड़ोसी युवक ने मारपीट कर घायल किया है जो मुझे बहुत दिनों से तंग रखते हैं। डीसी ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी, आप अपना ईलाज आराम से करवाएं।
यह भी पढ़ें : नशा विरोध में जागरूकता लाने को लेकर बरनाला में निकाली गई साइकिल रैली
यह भी पढ़ें : समलैगिंक विवाह मामला: मध्यप्रदेश सरकार और गुजरात सरकार ने भी दाखिल की अर्जी, मंगलवार को होगी सुनवाई
यह भी पढ़ें : Legally Speaking : समलैगिंक विवाह को नही दे सकते मान्यता, केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर कहा
Connect With Us: Twitter Facebook