• यात्रियों के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशानिर्देश

 

आज समाज डिजिटल, पानीपत :

पानीपत। डीसी वीरेन्द्र दहिया ने मंगलवार को शहर में स्थित बस स्टैण्ड परिसर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बस स्टैण्ड पसिर में यात्रियों के लिए बने शौचालयों तथा पीने के पानी की व्यवस्था को देखा और सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए। डीसी ने निरीक्षण के दौरान जीएम रोडवेज व अन्य सम्बंधित अधिकारियों तथा कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए कि यात्रियों को मास्क लगाने के लिए अवश्य प्रेरित करें, ताकि बढ़ते कोविड केसों पर नियंत्रण किया जा सके। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे समय-समय पर बस स्टैण्ड परिसर का निरीक्षण करते रहें और लोगों को कोरोना से बचने के प्रति जागरूक करें।

 

 

 

यह भी पढ़ें : नशा विरोध में जागरूकता लाने को लेकर बरनाला में निकाली गई साइकिल रैली

यह भी पढ़ें : समलैगिंक विवाह मामला: मध्यप्रदेश सरकार और गुजरात सरकार ने भी दाखिल की अर्जी, मंगलवार को होगी सुनवाई

यह भी पढ़ें : Legally Speaking : समलैगिंक विवाह को नही दे सकते मान्यता, केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर कहा

Connect With Us: Twitter Facebook