- कैंटीन ठेकेदार को चेतावनी, सफाई व्यवस्था की ओर रखे विशेष ध्यान
Aaj Samaj, (आज समाज), पानीपत : डीसी वीरेन्द्र कुमार दहिया ने शुक्रवार को जिला सचिवालय परिसर में सभी तलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने भू-तल पर बनी आमजन के लिए बनी कैंटीन का भी निरीक्षण किया। कैंटीन के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कैंटीन की किचन में सफाई व्यवस्था को भी जांचा। जिस पर डीसी ने कैंटीन के ठेकेदार को सफाई व्यवस्था के बारे में चेतावनी देते हुए कहा कि जिला सचिवालय में हर स्तर का नागरिक आता है और अपने नैतिक कर्तव्य के साथ-साथ सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखे।
जिला सचिवालय में चैकिंग अभियान जारी रखें
निरीक्षण के दौरान डीसी ने सरल केन्द्र, सीएम विण्डों, रिकार्ड रूम सहित तहसील कार्यालय व एसडीएम कार्यालय का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एसडीएम व जिला नगराधीश को निर्देश देते हुए कहा कि वे निरन्तर जिला सचिवालय में चैकिंग अभियान जारी रखें। उन्होंने आर.सी. ब्रांच व रिकार्ड रूम में रखे सामान के बारे में भी सम्बंधित अधिकारियों तथा कर्मचारियों से जानकारी ली। इस उपरान्त डीसी ने कहा कि आमजन को सरकार द्वारा चलाई गई सभी योजनाओं का लाभ व जिला प्रशासन द्वारा दी जाने वाली व्यवस्थाओं के लिए सभी अधिकारी तथा कर्मचारी कृतबद्घ हैं। आमजन को सरल तरीके से हर व्यवस्था उपलब्ध करवाने के लिए निरन्तर सकारात्मक दिशा में काम किया जाएगा। इस दौरान उनके साथ एसडीएम वीरेन्द्र ढुल, नगराधीश राजेश सोनी, डीआरओ राजकुमार भौरिया व अन्य सम्बंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Abhay Chautala ने कार्यकर्ताओं को दिया नया मंत्र, राम राम के साथ कहो परिवर्तन करो, परिवर्तन करो