डीसी ने प्रात: 9 बजे लघु सचिवालय स्थित सभी कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण

0
189
Panipat News/DC did a surprise inspection of all the offices located in the secretariat  
Panipat News/DC did a surprise inspection of all the offices located in the secretariat  
  • अब हर रोज प्रात: 9 बजे निरीक्षण
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। डीसी सुशील सारवान ने बुधवार को प्रात: 9 बजे लघु सचिवालय में स्थित सभी विभागों के कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी विभागों के कार्यालयों के हाजिरी रजिस्टर चैक करने उपरान्त देरी से आने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि आदत सुधारें अन्यथा विभागीय कारवाई भुगतने को तैयार रहें। डीसी ने निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों की सीट पर जाकर उनके काम की स्थिति के बारे में भी जानकारी ली। करीब आधा घण्टे चले डीसी के इस औचक निरीक्षण में पूरे लघु सचिवालय भवन में हडबड़ी मची नजर आई।
डीसी सुशील सारवान ने औचक निरीक्षण के दौरान उपायुक्त कार्यालय की अधीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि वो हर रोज प्रात: 9 बजे उपायुक्त कार्यालय की सभी ब्रांचों का निरीक्षण करेंगी और उस उपरान्त प्रतिदिन मुझे रिपोर्ट भेजेंगी।

 

Panipat News/DC did a surprise inspection of all the offices located in the secretariat  
Panipat News/DC did a surprise inspection of all the offices located in the secretariat

कार्य को पूरी निष्ठा एवं लगन के साथ करें

डीसी ने सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों को मौके पर ही निर्देश देते हुए कहा कि वे समय पर कार्यालय पंहुचकर आमजन के कार्य को पूरी निष्ठा एवं लगन के साथ करें। डीसी ने कहा कि सरकार और प्रशासन की आमजन के हर कार्य के प्रति जवाबदेही होती है। इसलिए हर अधिकारी तथा कर्मचारी को अपने सरकारी कार्य के प्रति हर समय निष्ठावान और सजग रहना चाहिए। उन्होंने लघु सचिवालय के अतिरिक्त कई विभागों के जिला में अन्य स्थानों पर स्थित कार्यालयों के विभागाध्यक्षों को भी निर्देश दिए कि वो भी प्रतिदिन समय पर कार्यालय पंहुचकर आमजन के कार्यो को प्राथमिकता से करें। औचक निरीक्षण के दौरान डीसी के साथ नगराधीश राजेश सोनी तथा डीआरओ डॉ. राजकुमार भौरिया भी उपस्थित रहे।