- अब हर रोज प्रात: 9 बजे निरीक्षण
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। डीसी सुशील सारवान ने बुधवार को प्रात: 9 बजे लघु सचिवालय में स्थित सभी विभागों के कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी विभागों के कार्यालयों के हाजिरी रजिस्टर चैक करने उपरान्त देरी से आने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि आदत सुधारें अन्यथा विभागीय कारवाई भुगतने को तैयार रहें। डीसी ने निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों की सीट पर जाकर उनके काम की स्थिति के बारे में भी जानकारी ली। करीब आधा घण्टे चले डीसी के इस औचक निरीक्षण में पूरे लघु सचिवालय भवन में हडबड़ी मची नजर आई।
डीसी सुशील सारवान ने औचक निरीक्षण के दौरान उपायुक्त कार्यालय की अधीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि वो हर रोज प्रात: 9 बजे उपायुक्त कार्यालय की सभी ब्रांचों का निरीक्षण करेंगी और उस उपरान्त प्रतिदिन मुझे रिपोर्ट भेजेंगी।
कार्य को पूरी निष्ठा एवं लगन के साथ करें
डीसी ने सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों को मौके पर ही निर्देश देते हुए कहा कि वे समय पर कार्यालय पंहुचकर आमजन के कार्य को पूरी निष्ठा एवं लगन के साथ करें। डीसी ने कहा कि सरकार और प्रशासन की आमजन के हर कार्य के प्रति जवाबदेही होती है। इसलिए हर अधिकारी तथा कर्मचारी को अपने सरकारी कार्य के प्रति हर समय निष्ठावान और सजग रहना चाहिए। उन्होंने लघु सचिवालय के अतिरिक्त कई विभागों के जिला में अन्य स्थानों पर स्थित कार्यालयों के विभागाध्यक्षों को भी निर्देश दिए कि वो भी प्रतिदिन समय पर कार्यालय पंहुचकर आमजन के कार्यो को प्राथमिकता से करें। औचक निरीक्षण के दौरान डीसी के साथ नगराधीश राजेश सोनी तथा डीआरओ डॉ. राजकुमार भौरिया भी उपस्थित रहे।