आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। जिला उपायुक्त सुशील सारवान ने आज राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर मीडिया जगत से जुड़े सभी लोगों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। उपायुक्त ने कहा कि लोकतंत्र में मीडिया को चौथा स्तंभ कहा जाता है।  सरकार व प्रशासन के कार्यों एवं जन कल्याणकारी नीतियों को जनता तक पहुंचाने में मीडिया की अहम भूमिका होती है। सूचना प्रौद्योगिकी के आज के युग में मीडिया का कार्य आसान तो हुआ है परंतु फिर भी एक संवाददाता को तथ्यों की पुष्टि किये बिना अपना समाचार जारी नहीं करना चाहिए क्योंकि आज के युग में क्षण भर में सोशल मीडिया पर सूचनाओं का आदान- प्रदान हो जाता है इसलिए सावधानी भी उतनी ही जरूरी है।

समाज में हमेशा से ही मीडियाकर्मियों के प्रति विशेष आदर व सम्मान रहा है

उन्होंने कहा कि वर्ष 1956 में पहले प्रेस आयोग की स्थापना की गई थी। सभी मीडियाकर्मी भारतीय प्रेस परिषद के तय नियमानुसार कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि मीडियाकर्मी विपरीत परिस्थितियों में भी अपनी जान जोखिम में डालकर पल-पल की खबर जनता तक पहुंचाते हैं। समाज में हमेशा से ही मीडियाकर्मियों के प्रति विशेष आदर व सम्मान रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा वरिष्ठ मीडियाकर्मियों के लिए मासिक पेंशन, जीवन बीमा सहित अन्य सुविधाएं भी दी जा रही हैं। उपायुक्त ने आशा व्यक्त करते हुए कहा है कि मीडिया ऐसे ही उत्साह व निष्पक्षता के साथ समाज मे जनता को जागरूक करने का काम करता रहेगा।

ये भी पढ़ें : सीएम मीडिया सलाहकार अमित आर्य ने पत्रकार नरेंद्र जोशी के पिता के निधन पर व्यक्त किया शोक

ये भी पढ़ें : गौड़ कॉलेज में ‘विश्व मधुमेह दिवस’ पर लगा स्वास्थ्य जांच शिविर

Connect With Us: Twitter Facebook