आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। उपायुक्त सुशील सारवान ने रविवार को अपनी धर्मपत्नी सोनिया सुशील सारवान के साथ शिव नगर स्थित बाल श्रमिक पुनर्वास केंद्र और सेक्टर 11–12 स्थित मदर टेरेसा होम में बच्चों के साथ दीपावली का त्योहार मनाया। उन्होंने सभी दिव्यांग बच्चों को दीपावली के अवसर पर उपहार भी भेंट किए। उन्होंने बच्चों को मिठाइयां, ड्राई फ्रूट, फल, प्रोटीन, माता लक्ष्मी की तस्वीर और पंचतंत्र की कहानियां सहित एक किट भेंट की।
जीवन में कभी भी हार नहीं माननी चाहिए
उन्होंने बच्चों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें अपने जीवन में कभी भी हार नहीं माननी चाहिए और आत्मविश्वास कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी बनाए रखा जाना चाहिए। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम मैनेजर अंजली शर्मा, बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष पदमा रानी, बाल विवाह निषेध अधिकारी रजनी गुप्ता,जिला बाल संरक्षण अधिकारी निधि गुप्ता, शिव सहाय चाइल्ड संस्था से पूजा और सोमदत्त मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : दीवाली के त्यौहार पर प्रबंधक थाना को कानून-व्यवस्था बनाने के लिए दिए निर्देश
ये भी पढ़ें : करनाल में पूर्व सरपंच पर चली चार गोलियां