Aaj Samaj, (आज समाज), DC Activated To Ease traffic In The City , पानीपत : डीसी वीरेन्द्र कुमार दहिया ने सोमवार को एलएनटी व एनएचएआई के अधिकारियों सहित अन्य सम्बंधित विभागां के अधिकारियों के साथ जीटी रोड पर लगने वाले जाम को लेकर समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने एलएनटी व एनएचएआई के अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देश देते हुए कहा कि वे जीटी रोड पर शहरी क्षेत्र में लगी ग्रिलों को 6 फिट अन्दर करें, ताकि सड़क चौड़ी होने से यातायात सुगम हो सके। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए एनएचएआई से अप्रूवल लेने इत्यादि बारे जिला प्रशासन हर वक्त आपकी मदद करेगा। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को भी निर्देश देते हुए कहा कि वे भी जीटी रोड पर स्थित सर्विस रोड का जल्द से जल्द जीर्णोद्धार करें, ताकि ऑटो, ई-रिक्शा आसानी से चल सकें।
- डीसी बोले, ग्रिल 6 फुट अन्दर कर सडक चौडी करें
- एनएचएआई के अधिकारी बोले अथॉरिटी को भेजेंगे प्रपोजल
एक ही लक्ष्य होना चाहिए कि शहर जाम मुक्त कैसे हो
डीसी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आप सभी का एक ही लक्ष्य होना चाहिए कि शहर जाम मुक्त कैसे हो। उन्होंने कहा कि पानीपत के लोगों को भी ये लगना चाहिए कि उन्हें जीटी रोड पर फ्लाईओवर बनने से फायदा मिला है। इस दौरान उन्होंने बिजली विभाग के कार्यकारी अभियंता को भी कड़े निर्देश देते हुए कहा कि शहर के किसी भी क्षेत्र में बिजली की तारे लटकती हुई ना मिले। उन्होंने कहा कि इस कार्य को वे सीमित समय में ही पूरा कर लें अन्यथा उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी को भी निर्देश देते हुए कहा कि वे ओवरलोडिंग वाहनों पर कार्यवाही करते हुए उनको इंउपाउंड करें। इसी कड़ी में शहरी क्षेत्र में चलने वाले बिना पासिंग वाले ऑटो पर भी तुरंत प्रभाव से कारवाई करते हुए उनके चालान और इंपाउंड करने का कार्य करें।