Panipat News इंग्लिश निबंध लेखन में दयानंद सदन की जीत

0
215
Dayanand Sadan wins in English essay writing
पानीपत। इंग्लिश भाषा में लेखन कौशल को बढ़ाने के लिए आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल में इंग्लिश विभाग ने कक्षा नौवीं से 12वीं के लिए इंग्लिश निबंध लेखन प्रतियोगिता करवाई। कक्षा नौवीं का विषय था -आधुनिक संबंधों में सोशल मीडिया तथा कक्षा दसवीं ने श्रम के महत्व पर अपने विचार लिखे। इसी प्रकार कक्षा 11वीं के कर्म के महत्व के विषय में लिखा तो कक्षा 12वीं ने आधुनिक समय में मानसिक स्वास्थ्य पर जागरूकता इस महत्वपूर्ण विषय पर अपनी प्रतिभा और लेखन क्षमता का परिचय दिया। सभी विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता का परिणाम कक्षा नौवीं और दसवीं के लिए अंतर सदन घोषित किया गया -जिसमें दयानंद सदन की निकिता ने बाजी मारी तो विवेकानंद सदन की तनीषा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया और टैगोर सदन की नैना तीसरे स्थान पर रही। कक्षा 11वीं और 12वीं परिणाम कक्षा अनुसार घोषित किए गए जिसमें कक्षा 12वीं की राधा मान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि निधि सहगल कक्षा 11 वीं (ब) की दूसरे स्थान पर रही एवं तीसरे स्थान पर कक्षा 12वीं(ई ) की छात्रा संजना रही। विद्यालय की प्रधानाचार्या मीनाक्षी अरोड़ा जी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि लेखन से हमारे शब्दकोश में वृद्धि होती हैं और आत्मविश्वास बढ़ता है। इसीलिए प्रत्येक को लेखन कौशल को बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए और विद्यालय में होने वाली इस तरह की प्रतियोगिताएं छात्रों के प्रयास में सहायक बनती हैं।