Aaj Samaj (आज समाज),Day 9 of Fateh Chand Vij Memorial Cricket Tournament, पानीपत: शिवाजी स्टेडियम में चल रहे फतेह चंद विज मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के नौवे दिन का पहला मुकाबला हीरो पार्क हंटरस और आर के पुरम टाइगर्स के बीच खेला गया। हीरो पार्क की टीम ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया और 6 ओवर में 35 रन बना कर पूरी टीम ऑल आउट हो गयी, दूसरी पारी में आर के पुरम की टीम ने 2 ओवर 3 बॉलो में 36 रन 2 विकेट के नुकसान पर बनाएँ और मुकाबले को 8 विकेट से जीत लिया, आर के पुरम के गेंदबाज राजन मनदाना ने अपनी शानदार गेंदबाजी से 3 विकेट लिए और मैन ऑफ द मैच बने वही सतविंदर सिंह हैप्पी ने 3 छक्के लगाकर मैक्सिमम सिक्सेस का खिताब अपने नाम किया। वही दूसरे मुकाबला तहसील कैम्प चैंपियंस और कृष्णा नगर हीटरस के बीच में हुआ।
- शाह बोले : स्वर्गीय फतेह चंद विज पानीपत के सबसे बड़े राजनीतिक स्तंभ इस टूर्नामेंट के माध्यम से युवा पीढ़ी होगी उनके योगदान से अवगत
ये टूर्नामेंट फतेह चंद विज को सच्ची श्रद्धांजलि है
मैच का शुभारंभ पूर्व पानीपत के विधायक एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता बलवीर पाल शाह ने टॉस करा कर किया और दोनों टीमों के खिलाड़ियों को शाह ने विधायक प्रमोद कुमार विज के साथ अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं, तहसील कैम्प ने टॉस जीत कर बैटिंग करने का निर्णय लिया, वही विधायक विज ने बलवीर पाल शाह का टूर्नामेंट देखने के लिए पहुचने पर पुष्पगुच्छ और शाॅल पहना कर स्वागत किया एवं बलवीर पाल शाह के साथ मैच का आनंद लिया, वही बलवीर पाल शाह ने कहा कि युवाओ के लिए स्वर्गीय फतेह चंद विज की स्मृति में आयोजित किया गया। ये टूर्नामेंट फतेह चंद विज को सच्ची श्रद्धांजलि है।
राजनीति में विचार धारा अपनी जगह है और संबंधो का अपना अलग स्थान
बलवीर पाल शाह ने कहा कि फतेह चंद विज पानीपत के सबसे बड़े राजनीतिक स्तम्भ थे, जिनका पानीपत के विकास में योगदान अविस्मरणीय रहेगा, उनके द्वारा जन सेवा की दी गयी शिक्षा हर राजनीतिक दल के लिए उपयोगी है, इस टूर्नामेंट के माध्यम से निश्चिंत ही पानीपत के युवा स्वर्गीय फतेह चंद विज के विराट व्यक्तित्व से अवगत होंगे और पानीपत के विकास मे उनके द्वारा दी गए योगदान से युवा पीढ़ी अवगत होगी। वही विधायक प्रमोद कुमार विज ने शाह का कार्यक्रम में पहुचने के लिए उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राजनीति में विचार धारा अपनी जगह है और संबंधो का अपना अलग स्थान है।
यह भी पढ़ें : Oily Skin Care In Summer: जानिये गर्मियों में ऑयली स्किन की कैसे करें देखभाल
यह भी पढ़ें : Summer Special: घर में ही बच्चों के लिए बनाएं काजू-पिस्ता आइसक्रीम
Connect With Us: Twitter Facebook