Day 6 of Training Camp : आर्य वीरांगना दल के शारीरिक एवं बौद्धिक प्रशिक्षण शिविर का छठा दिन 

0
201
Panipat News/Day 6 of Training Camp
Panipat News/Day 6 of Training Camp

Aaj Samaj (आज समाज),Day 6 of Training Camp,पानीपत: आर्य बाल भारती पब्लिक स्कूल पानीपत आर्य समाज मॉडल टाउन पानीपत आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा एवं सार्वदेशिक आर्य वीरांगना दल के संयुक्त तत्वावधान में आर्य समाज मॉडल टाउन पानीपत में 9 दिवसीय राष्ट्रीय सार्वदेशिक आर्य वीरांगना दल के शारीरिक एवं बौद्धिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 11 जून तक किया जा रहा है। इस शिविर का गुरुवार को छठा दिवस रहा। इस शिविर में बच्चों को भारत की प्राचीन विद्याओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

 

 

 

Panipat News/Day 6 of Training Camp
Panipat News/Day 6 of Training Camp

 

प्रतिष्ठित महानुभावों को सम्मानित किया

संपूर्ण शिविर की आयोजक स्वामी साध्वी उत्तमा यति ने अपना उद्बोधन देते हुए कहा कि संसार में सृष्टि की सबसे पहली पुस्तक वेद ही है और वेदों में महिला सशक्तिकरण का विशेष रूप से प्रावधान है। मुख्य अतिथि शशिकांत चड्ढा प्रधान आर्य समाज मॉडल टाउन पानीपत ने कहा कि आर्य समाज प्रारंभ से ही महिला शिक्षा का पक्षधर रहा है और इसीलिए आर्य समाज ने सदा महिलाओं की शिक्षा को सर्वोपरि रखा। प्रमोद कुमार विज पानीपत शहरी विधायक ने शिवाजी स्टेडियम पानीपत में आयोजित फतेहचंद विज क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत महिला आर्य समाज एवं आर्य समाज मॉडल टाउन के प्रतिष्ठित महानुभावों को सम्मानित किया, जिनमें मुख्य रूप से शशिकांत चड्ढा, गुलशन नंदा, ईश्वर चौधरी, सुमित्रा अहलावत, ज्योति कटारिया, मंजरी चड्ढा, सुमेधा गुलाटी, संतोष सूटा, वीरमति आर्य, कृष्णा खटकड़, आचार्य राजकुमार शर्मा, उप प्राचार्य रवि अहलावत, चंद्रमोहन गुलाटी, दीपांशु कटारिया आदि रहे।

 

शिविर का समापन समारोह 11 जून रविवार को

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नीरज कुमारी, सुमित्रा अहलावत, कृष्णा खटकड़, कविता वधावन, सुमेधा गुलाटी और अलका अहूजा, मृदुला चौहान, अंजू बजाज ने भी कार्य्रकम को सम्बोधित किया। इस शिविर में 80 आर्य वीरांगनाओं ने भाग लिया। इस शिविर का समापन समारोह 11 जून रविवार को प्रातः 10:00 से 12:00 तक संपन्न होगा जिसमें सभी बच्चों के अभिभावक आदि उपस्थित होंगे सभी आर्य वीरांगनाएं शिविर में सिखाए गए सभी प्रकार के प्रशिक्षण का प्रदर्शन करेंगे।