DAV Public School Thermal Colony Panipat : डीएवी पब्लिक स्कूल थर्मल कॉलोनी में मीटिंग आयोजित 

0
708
Panipat News/DAV Public School Thermal Colony Panipat
Panipat News/DAV Public School Thermal Colony Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),DAV Public School Thermal Colony Panipat,पानीपत : डीएवी पब्लिक स्कूल थर्मल काॅलोनी पानीपत के प्रांगण में वीके चोपड़ा (निदेशक पब्लिक स्कूल्स डीएवी काॅलेज प्रबन्ध समिति) की अध्यक्षता में मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें सहायक क्षेत्रीय निदेशक वीके मित्तल, क्लस्टर है गीतिका जसुजा एवं रितु दिलबागी तथा पानीपत, करनाल, कुरूक्षेत्र, फरिदाबाद, दादरी, सोनीपत, यमुनानगर, मेवात, पलवल आदि जिलों के डीएवी पब्लिक स्कूलों के 40 प्रधानाचार्यों ने भाग लिया। प्रधानाचार्या रितु दिलबागी ने बताया कि मीटिंग में स्कूलों में पुख्ता सुरक्षा प्रबन्ध, स्कूलों को नई शिक्षा नीति के अनुसार तैयार करना, शिक्षा के गुणवत्ता के मापदंडों को बनाए रखना एवं बढाना, शिक्षा के लिए नीति, परीक्षा परिणाम के लिए नीति तथा प्रशासनिक कार्यों की नीति पर विस्तार से चर्चा की गई।

लैब के विषय में जानकारी प्राप्त की व स्वयं चीजों को बारीकी से देखा

उन्होंने बताया कि 21वीं शताब्दी की आवश्यकता के अनुसार स्कूलों में शिक्षा के साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेलों की समुचित व्यवस्था तथा अन्य क्रियाकलापों पर विस्तार पूर्वक वीके चोपड़ा ने अपने अनुभव सांझा किए। वीके चोपड़ा ने विद्यालय की रसायन विभागाध्यक्षा शिखी से लैब के विषय में जानकारी प्राप्त की व स्वयं चीजों को बारीकी से देखा। उन्होंने विद्यालय का भ्रमण कर सम्पूर्ण व्यवस्था को देखकर विद्यालय प्रबंधन की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। विद्यालय पहुँचने पर सभी मेहमानों का प्रधानाचार्या रितु दिलबागी ने स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।