डीएवी पब्लिक स्कूल थर्मल कॉलोनी का कक्षा 12वीं व 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शानदार रहा

0
787
Panipat News/DAV public school thermal colony class 12th and class 10th exam result superb
Panipat News/DAV public school thermal colony class 12th and class 10th exam result superb
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। डीएवी पब्लिक स्कूल थर्मल कॉलोनी का बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। विज्ञान संकाय में रिंपी गुप्ता 97.8 प्रतिशत, वाणिज्य संकाय में प्रेक्षी 93.4 प्रतिशत, कला संकाय में श्री राम तथा निकिता ने 93.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने अपने संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय तथा अभिभावकों का नाम रोशन किया। प्रधानाचार्य रितु दिलबागी ने शानदार परिणाम के लिए बच्चों को मिठाई खिलाकर बधाई देते हुए उनके उज्जल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि इससे दूसरे बच्चों को भी जीवन में कुछ नया करने की प्रेरणा मिलेगी।

इस प्रकार रहा परीक्षा परिणाम

कुल 203 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी,  90 प्रतिशत से अधिक 19 विद्यार्थी, 75 प्रतिशत से अधिक 91, 60 प्रतिशत से अधिक 165 विद्यार्थी रहे।

विषय अनुसार प्राप्त अधिकतम अंक

गणित 100,  जीव विज्ञान 100, बिजनेस स्टडी 99, मनोविज्ञान 99, पेंटिंग 99, अकाउंट 98, भौतिकी 100,  रसायन विज्ञान 99,  इतिहास 99, कंप्यूटर 99, शारीरिक विज्ञान 98, अर्थशास्त्र 99

डीएवी पब्लिक स्कूल थर्मल कॉलोनी में कक्षा 10वीं में राशि प्रथम

डीएवी पब्लिक स्कूल थर्मल कॉलोनी का दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम भी शानदार रहा। राशि ने 99. 2 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम, इशिका ने 98 प्रतिशत से द्वितीय तथा गरिमा ने 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय तथा अभिभावकों का नाम रोशन किया। प्रधानाचार्य रितु दिलबागी ने शानदार परीक्षा परिणाम के लिए बच्चों को मिठाई खिलाकर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

कुल 209 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी

कक्षा दसवीं में कुल 209 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जिसमें 90% से अधिक 91 बच्चे 75% से अधिक 122 बच्चे और 60% से अधिक 181 बच्चे रहे विषय अनुसार अधिकतम अंक संस्कृत में 100, गणित में 99, हिंदी में 99, विज्ञान में 99, सामाजिक विज्ञान में 99, कंप्यूटर में 99, अंग्रेजी में 98, पंजाबी में 94 अंक अर्जित किए।

 

 

 

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन