Panipat News : डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने 15वीं हरियाणा राज्य सब-जूनियर वुशु चैंपियनशिप में जीते मेडल

0
99
DAV Police Public School students won the 15th Haryana State Sub-Junior Wushu Championship

(Panipat News) पानीपत। डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने 15वीं हरियाणा राज्य सब-जूनियर वुशु चैंपियनशिप में मेडल जीतकर नाम रोशन किया है। सोमवार को स्कूल प्रिंसिपल सुमिता अरोड़ा ने विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि 9 व 10 नवंबर को एसडी पब्लिक स्कूल लाहली, रोहतक में चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था।

इसमें स्कूल के अंडर-12 व अंडर- 14 आयु वर्ग के विद्यार्थियों ने भाग लिया था। अपेक्षा कक्षा नौंवी व हितेश कक्षा दूसरी ने स्वर्ण पदक जीता। अंशिका कक्षा नौंवी, हेमंत कक्षा आठवीं, भविष्य कक्षा चौथी ने रजत, खुशवंत कक्षा दूसरी व उमंग कक्षा नौंवी ने कांस्य पदक जीतकर नाम रोशन किया। प्रिंसिपल ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ खेल के प्रति भी रूचि रखनी चाहिए। खेलों से योग्यता निखार, प्रतिस्पर्धात्मक भावना, योजना बनाने और उसे कार्यान्वित करने की क्षमता व कार्यशीलता सीखने का अवसर मिलता है।