Panipat news रमेश माटा नौंवी बार दशहरा कमेटी सनौली रोड के प्रधान निर्वाचित

0
66
Ramesh Mata elected head of Dussehra Committee Sanauli Road for the ninth time
पानीपत। दशहरा कमेटी सनौली रोड रजि. पानीपत की जनरल बॉडी की मीटिंग हुई। बैठक में रमेश माटा को लगातार नौंवी बार सर्वसम्मति से प्रधान चुन लिया गया। बाकी कार्यकारिणी गठित करने का अधिकार भी नवनियुक्त प्रधान रमेश माटा को दिया गया। हुडा सेक्टर 25 स्थित श्री रघुनाथ धाम में दशहरा कमेटी सनौली रोड की जनरल बैठक श्री हनुमान चालीसा के पावन पाठ से शुरू हुई। बैठक में सेवादार दीनानाथ को अध्यक्षता सौंपी गई। इसके पश्चात कमेटी के कोषाध्यक्ष किशोर अरोड़ा ने वर्ष 2023-24 का लेखाजोखा प्रस्तुत किया।
वरिष्ठ सदस्य पुरुषोत्तम शर्मा संरक्षक सूरज दुरेजा, डा. रमेश चुघ को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया तथा प्रधान रमेश माटा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इसके पश्चात चुनाव अधिकारियों ने प्रधान पद के लिए चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ कर दी। सर्वप्रथम तिलक राज छाबड़ा ने पुनः प्रधान पद के लिए रमेश माटा के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका श्री लक्ष्मी नारायण मन्दिर की ओर से कैलाश नारंग ने माटा के नाम का समर्थन किया।
इसके पश्चात सनातन धर्म संगठन की ओर से कृष्ण रेवड़ी, महावीर दल, सत जीन्दा कल्याणा, श्री राम मंदिर वार्ड नं. 7, कृष्णा मंदिर 11 वार्ड, श्री शिव मंदिर एवं शनि धाम घेर अराईयां, भीम गोडा मंदिर, कांशी गिरि मंदिर, श्री शिव मंदिर गंगापुरी रोड, संत द्वारा हरि मंदिर सहित नगर की सभी धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारी जो दशहरा कमेटी परिवार के सदस्य हैं, उन्होंने हाथ उठाकर जयघोष करते हुए रमेश माटा के नाम का प्रधान पद के लिए समर्थन किया। इसके पश्चात चुनाव अधिकारी सूरज दुरेजा, पुरुषोत्तम शर्मा, डा. रमेश चुघ ने रमेश माटा को अगले तीन वर्षों के लिए प्रधान निर्वाचित कर दिया। प्रधान रमेश माटा के नाम का प्रस्ताव के सामने किसी अन्य सदस्य का नाम प्रधान पद के लिए नहीं आया और रमेश माटा नौंवी बार तीन वर्षों के लिए प्रधान निर्वाचित हो गए। इसके पश्चात सभी सदस्यों ने फूलों की बहुत बड़ी माला प्रधान रमेश माटा को पहनाकर शुभकामनाएं दी।