Panipat News : डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल ने की डीएवी नेशनल एथलेटिक्स खेलों की मेजबानी

0
127
DAV Police Public School hosts DAV National Athletics Games

(Panipat News) पानीपत। डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल द्वारा नेशनल एथलेटिक्स खेलों की मेजबानी की गई। यह एक दिवसीय नेशनल खेल एथलेटिक्स खेल रविवार को पुलिस लाईन ग्राउंड, पानीपत में आयोजित किए गए। इस अवसर पर कृष्ण कुमार पुलिस उपाधीक्षक, मतलौडा मुख्य अतिथि रहे। मुख्य अतिथि ने अपने कर कमलों द्वारा गुब्बारों को आकाश में छोड़कर सभी प्रतिभागियों को जीवन में बुलंदियों को छूने के लिए प्रेरित किया।

इस नेशनल एक दिवसीय नेशनल खेल-कूद एथलेटिक्स खेलों में हरियाणा के डीएवी संस्था के 11 स्कूलों के विद्यार्थी प्रतिभागी रहे। जिसके अंतर्गत पानीपत, रोहतक, सोनीपत, झज्जर इत्यादि जिले के लगभग 265 (173 लड़के +92 लड़कियों) विद्यार्थी प्रतिभागी रहें। इस एथलेटिक्स खेलों के अंतर्गत 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर एवं 1500 मीटर की दौड़ और 400 मीटर एवं 800 मीटर की रिले दौड़ आयोजित की गई।

इसके अलावा शॉटपुट, डिस्क थ्रो, लॉन्ग जंप, हाई जंप विशेष रही। इस अवसर पर श्री कृष्ण कुमार पुलिस उपाधीक्षक जी ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा के जीवन के सर्वांगीण विकास हेतु बच्चों को खेलों में में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को जीवन में खेल-कूद के माध्यम से अपना लक्ष्य प्राप्त करने हेतु अपना शुभाशीष दिया। प्रधानाचार्या सुमिता अरोड़ा ने मुख्य अतिथि कृष्ण कुमार जी का अपना कीमती समय देने के लिए हार्दिक धन्यवाद किया। इस अवसर पर सभी सुपरवाइजरी हेड, अध्यापकगण मौजूद रहें।