DAV Police Public School : त्रिदिवसीय क्षमता संवर्धन कार्यशाला का समापन

0
112
Panipat News-DAV Police Public School
Panipat News-DAV Police Public School

Aaj Samaj (आज समाज),DAV Police Public School,पानीपत : डीएवी संस्था के निर्देशानुसार स्कूल परिसर में आयोजित त्रिदिवसीय कार्यशाला का डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल, पानीपत द्वारा सेकेंडरी स्तर विज्ञान विषय की मेजबानी की गई। यह कार्यशाला 28 से 30 जून 2023 तक ऑनलाइन गूगल मीट के माध्यम से आयोजित की गई। इस त्रिदिवसीय कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य अध्यापकों को तकनीकी युक्त एवं नवीन ज्ञान और शोध से परिपूर्ण करना था। कार्यशाला में प्रशिक्षकों एवं अध्यापकों द्वारा प्रश्न-पत्र, आंतरिक मूल्यांकन और पाठ्यक्रम पर परिचर्चा की गई और सभी अध्यापकों ने अपनी-अपनी पाठ योजना का प्रस्तुतीकरण दिया।

 

  • त्रिदिवसीय कार्यशाला का निरीक्षण क्लस्टर हेड, सभी डीएवी स्कूलों के प्रधानाचार्य, डीएवी संस्था से प्रत्येक विषय के विषय विशेषज्ञ रहे

 

समस्याओं के समाधान हेतु विचार-विमर्श किया

कार्यशाला के दौरान सभी अध्यापकों ने शिक्षण-अधिगम संबंधी सभी समस्याओं के समाधान हेतु विचार-विमर्श किया। कार्यशाला के समापन पर सभी अध्यापकों ने डीएवी संस्था, क्लस्टर हेड, सभी डीएवी स्कूलों के प्रधानाचार्य का अपने व्यक्तित्व विकास हेतु इस  कार्यशाला आयोजित करने के लिए तहेदिल से धन्यवाद किया और इस प्रकार की कार्यशाला भविष्य में भी चाहेंगे। स्कूल की प्रधानाचार्या अनुपमा सिन्हा ने सभी के कार्यों की सराहना की और कहा कि शिक्षा जीवन पर्यंत प्रक्रिया है। कभी हम पुस्तकों के माध्यम से और कभी हम अनुभव के माध्यम से शिक्षा ग्रहण करते हैं। शिक्षा द्वारा प्राप्त ज्ञान ही हमारी सफलता के बीच में आने वाली तमाम बाधाओं को दूर करता है। इसलिए उन्होंने सभी को नवीन ज्ञान एवं शोध की ओर हमेशा अग्रसर रहने के लिए प्रोत्साहित किया।