इनसो की मांग पर कॉलेजों में पीजी परीक्षाओं की डेट शीट बढ़ाना छात्रों की बड़ी जीत : देशवाल

0
193
Panipat News/Date sheet for PG exams extended
Panipat News/Date sheet for PG exams extended
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। छात्र संगठन इंडियन नेशनल स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन (इनसो) के जिला प्रधान बलराज देशवाल के नेतृत्व में छात्रों ने कॉलेजों में पीजी परीक्षाओं की समस्या को लेकर लगातार संघर्ष कर रही थी, जिसको लेकर छात्रों की समस्या को देखते हुए केयूके की तरफ से नोटिफीकेशन जारी कर दिया गया है। अब परीक्षाएं 30 जनवरी से होंगी। इनसो जिला प्रधान बलराज देशवाल ने बताया कि पानीपत के सभी ऐडिड और राजकीय कॉलेजों में परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया गया था, जिसको लेकर छात्र विरोध कर रहे थे, जिसका नेतृत्व छात्र संगठन इनसो कर रहा था।

छात्रों में खुशी की लहर

15 जनवरी से पीजी सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू होनी थी, लेकिन छात्रों का किसी भी कॉलेज में किसी भी कोर्स का पाठयक्रम पूरा नहीं हुआ था, जिसके कारण छात्र डरे हुए थे और लगातार डेट शीट बढाने की मांग कर रहे थे अब 15 दिन डेट शीट बढ़ गई है अब परीक्षांए 30 जनवरी से होंगी। इस फैसले से पानीपत की प्रत्येक कॉलेज में पीजी के छात्रों में खुशी की लहर है।

ये भी पढ़ें :पाला पड़ने से किसानों को सताने लगी फसल खराब होने की चिंता

ये भी पढ़ें :हकेवि में एआईसीटीई के सहयोग से एफडीपी की हुई शुरूआत

ये भी पढ़ें : विधवा प्रकोष्ठ की त्रैमासिक बैठक आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook