Panipat News पाइट में डाटा एनालिटिक्स लैब स्थापित, एआईसीटीई से मिली ग्रांट 

0
103
Panipat News Data Analytics Lab established in PIT
पानीपत। समालखा स्थित पानीपत इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (पाइट) में डाटा एनालिटिक्स लैब की स्थापना की गई है। यह लैब शिक्षा मंत्रालय के तहत ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई) ने प्रायोजित की है। मॉडरोब्‍स योजना के तहत यह लैब स्थापित की गई है। पाइट के वाइस चेयरमैन राकेश तायल ने बताया कि लैब को विकसित करने के लिए एआइसीटीई ने 13 लाख से अधिक का अनुदान दिया है। यह लैब उत्तरी भारत के छात्रों, शोधकर्ताओं और शिक्षाविदों को डाटा का विश्लेषण करने में मदद करेगी। डाटा विश्लेषक बनने और समाज की समस्याओं को हल करने में भी मदद करेगी। कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग विभाग से डॉ.अंजू गांधी ने बताया कि इसी लैब में विभाग अध्यक्ष डॉ.एससी गुप्‍ता एवं उनके मार्गदर्शन में प्रशिक्षण कैंप भी लगाया गया  आइआइटी पटना के छात्र की स्टार्ट-अप कंपनी स्किलिफाईमी ने इसे संचालित किया। इसमें पाइट की छात्रा श्वेता जैन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आइआइटी पटना से कंपनी के संस्थापक ऋषित अग्रवाल व शिवांशु गुप्ता ने भी ट्रेनिंग दी। समापन कार्यक्रम में चेयरमैन हरिओम तायल, सचिव सुरेश तायल, बोर्ड सदस्य शुभम तायल, मैकेनिकल विभाग के अध्यक्ष डॉ.सुनील ढुल, विकास सेठी, डॉ. स्तुति मेहला और डॉ. उपासना लखीना मौजूद रहीं।