Aaj Samaj (आज समाज),Dance Festival Organized In Panipat,पानीपत: मुलतान भवन में आदर्श एक विश्वास सोसायटी द्वारा डांस का महायुद्ध – डांस फेस्टिवल का आयोजन किया गया। डांस फेस्टिवल का शुभारंभ गणेश वंदना से हुआ, जिसमें केडी स्टूडियो के बच्चों ने प्रस्तुति दी। रमेश नागरू व राजीव जैन ने डीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम आरंभ किया। शहर के काफ़ी स्कूलों के बच्चो ने इस डांस फेस्ट में हिस्सा लिया। कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया कि पानीपत में डांस को लेकर काफ़ी रुझान है और प्रतिभा में कोई कमी नहीं है।

विजेताओं को सोने व चांदी के सिक्कों से किया सम्मानित

पानीपत में पहली बार इस प्रकार डांस कार्यक्रम का आयोजन गया, जिसमें किसी बच्चे से कोई फ़ीस नहीं ली गई।प्रतियोगिता में प्रथम आए प्रतिभागियों को सोने का सिक्का दुर्गा ज्वेलर्स की तरफ़ से दिया गया और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। दूसरे नम्बर पर आये प्रतिभागी को चांदी का सिक्का व ट्रॉफी दी गई। सभी प्रतिभागियों को मेडल सर्टिफिकेट व उचित इनाम देकर सम्मानित किया गया। मुख्यातिथि विपुल शाह, चिंटू विज व नगर निगम कमिश्नर राहुल नरवाल ने बच्चों को सम्मानित किया।

अंजली और इशिका प्रथम

प्रतियोगता में कुल 135 बच्चों ने भाग लिया, जिसमें जूनियर में प्रथम अंजलि सैनिक सीनियर से. स्कूल, दूसरे स्थान पर तनिष्का डॉ एमकेके स्कूल। वहीं सीनियर कैटेगरी में पहले स्थान पर इशिका दूसरे पर कविता और तीसरा स्थान राहत दयाल सिंह स्कूल ने प्राप्त किया। डांस फेस्टिवल में पानीपत के गणमान्य नेता समाजसेवियों ने प्रतियोगिता में आकर बच्चो का हौसला बढ़ाया। इस मोक पर लोकेश नागरू, बेबी, गौरव लिखा, गोविन्दा लोहाट, मेहुल जैन, अंजलि शर्मा, राजू डावर, मनोज रहेजा उपस्थित रहे।