पानीपत। नगर के दलित संगठनों के प्रमुख लोगों ने विधायक प्रमोद विज को उनके कार्यालय में सिरोपा भेंट कर उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर श्री वाल्मीकि महासभा के जिला उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि 7 वार्ड स्थित उनकी बस्ती में महर्षि वाल्मीकि सामुदायिक भवन के लिए विधायक प्रमोद विज ने 50 लाख के अनुदान से एक भव्य और विशाल हॉल का निर्माण कराया है, जिसका सौंदर्यीकरण का कार्य जारी है। बसंत बोहत व रॉकी गहलोत ने कहा कि विधायक प्रमोद विज ने पानीपत शहर की 28 दलित बस्तियों के पुनरुद्धार के लिए हरियाणा विधानसभा में आवाज बुलंद कर दलित बस्तियों के जीर्णोद्धार का बीड़ा उठाया है एवं मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अन्तोदय की विचारधारा को सफल बनाने की दिशा में सार्थक प्रयास किया है।
शहर में 105 से अधिक सामुदायिक भवन बनवाने का संकल्प लिया
भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्राण रत्नाकर ने कहा कि अतीत की कांग्रेस सरकार ने कभी भी दलित बस्तियों के विकास की सुध नहीं ली, लेकिन सांसद संजय भाटिया व विधायक प्रमोद विज के प्रयासों से पानीपत शहर के दलित, पिछड़ी जातियों व सभी वर्गों के लिए काम हो रहा है। यही नहीं जाति वर्ग से ऊपर उठकर पानीपत शहर में 105 से अधिक सामुदायिक भवन विधायक प्रमोद विज ने बनवाने का संकल्प लिया है। इस अवसर पर रविदास सभा के प्रधान किशोर गहलोत ने भी अपने विचार रखें । इस अवसर पर रविंद्र मंडल, राजेंद्र कुमार, ईश्वर मंडल, सन्नी लिडलान, राजेश कुमार, रमेश कुमार आदि उपस्थित रहे।