आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। एल्डिको स्थित हाई स्ट्रीट मार्केट में डेली नेचुरल मार्ट का उद्धघाटन किया गया। जानकारी देते हुए अश्वथा की फाउंडर डा. अर्चना सोनी ने बताया कि डेली नेचुरल मार्ट का उद्धघाटन के सुअवसर पर प्रो. राजेश्वर सिंह चंदेल, वाइस चांसलर डॉ यशवंत सिंह परमार यूनिवर्सिटी आफ हॉर्टिकल्चर एंड फॉरेस्ट्री, नौनी सोलन हिमाचल प्रदेश, मेंबर नेशनल एडवाइजरी कमिटी फॉर प्रमोशन ऑफ नेचुरल फार्मिंग ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। वहीं चंडीगढ़ की जानी मानी न्यूट्रीशनिस्ट, कुकिंग एक्सपर्ट, ज़ी खाना खजाना की फूड राइटर सरिता खुराना ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की। साथ ही करनाल लोकसभा सांसद संजय भाटिया की पत्नी अंजू भाटिया एवं शहरी विधायक प्रमोद विज की पत्नी नीरू विज ने भी सम्मानित अतिथि के तौर पर शिरकत की। एसपीएनएफ फॉर्मर शैलेंद्र शर्मा, मुंबई से कपिल डालमिया भी विशेष रूप से मौजूद रहे।
मार्ट खोलने का प्रमुख उद्देश्य प्राकृतिक खाओ, रोग भगाओ
कार्यक्रम का शुभारंभ हवन – यज्ञ से किया गया। तत्पश्चात आए हुए अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। इस मौके पर सभी ने अश्वथा की फाउंडर डा. अर्चना सोनी और अतुल शर्मा को इस पहल के लिए बधाई दी और प्रकृति प्रदत्त चीजों के इस्तेमाल करने से होने वाले फायदों को लेकर विचार साझा किए। वहीं इस मौके पर मार्ट के मालिक अतुल शर्मा ने बताया कि मार्ट खोलने का प्रमुख उद्देश्य प्राकृतिक खाओ, रोग भगाओ है, ताकि पानीपत और आसपास के लोगों को शुद्ध और प्राकृतिक फल सब्जी और दैनिक जीवन में काम आने वाले खाद्य पदार्थ उचित रेट पर उपलब्ध हो सके।