आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। मिनी एकता क्लब 8 मरला द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में दही–हांडी के कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजन के अंतर्गत बड़ी संख्या में महिलाएं व बच्चे आयोजन स्थल पर पहुंचे व सभी ने श्री कृष्ण भगवान के बाल स्वरूप को पालने में झूला झुलाया। महिलाओं द्वारा भगवान श्री कृष्ण के भजन गाये गए। तत्पश्चात दही–हांड़ी का कार्यक्रम आयोजित किया गया। विभिन्न टोलियों ने 30 फुट ऊंची बंधी हांड़ी में रखे मक्खन के प्रसाद को प्राप्त करने की कोशिश की। विभिन्न टोलियों ने हांड़ी फोड़ने का प्रयास किया परन्तु लक्ष्य कठिन था । 20 बार असफल होने के बाद भी बच्चों का जोश कम नहीं हुआ। अंत में कशिश की टोली ने हांड़ी फोड़कर हांड़ी से प्रसाद प्राप्त किया।
![Panipat News/Dahi-Handi programs organized by Mini Ekta Club](https://www.aajsamaaj.com/wp-content/uploads/2022/08/IMG-20220819-WA0004-300x188.jpg)
भगवान सच्चे भक्तों के दिल में वास करते हैं
युवा नेता योगेश शर्मा ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए मिनी एकता क्लब के सभी सदस्यों को बधाई दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्षद अश्वनी ढींगरा ने श्री कृष्ण भगवान के बाल स्वरूप को पालने में झूला झुलाया। उन्होंने कहा कि भगवान सच्चे भक्तों के दिल में वास करते हैं। संकट के समय भगवान स्वयं किसी न किसी रूप में आकर भक्तों के संकट हर लेते हैं। इस मौके पर वशिष्ट अतिथि शशि कपूर प्रधान पानीपत बाॅडी बिल्डिंग एसोसिएशन, रमेश यादव जनरल सैकटरी हरियाणा बाॅडी बिल्डिंग एसोसिएशन योगेश शर्मा युवा भाजपा नेता, राजू कुंडू, कपिल मिगलानी, लक्षित खुराना, देवांश शर्मा, अभी शर्मा, हार्दिक अरोड़ा, कशिश, गौतम मिगलानी व मिनी एकता क्लब के अन्य सभी सदस्य उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें महादेव की आराधना से मिलता है मोक्ष
यह भी पढ़ें हनुमान जी ने भक्तों से जुड़ा शनिदेव ने दिया था वचन
ये भी पढ़ें : सोमवती अमावस्या के दिन दुर्लभ संयोग
ये भी पढ़ें : पूर्वजो की आत्मा की शांति के लिए फल्गू तीर्थ