आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत : डाहर शुगर मिल में गन्ने की ट्राली को आगे पीछे करने के विवाद में दूसरे जिले से गन्ना ले कर आए किसानों द्वारा पानीपत जिले के एक किसान के साथ मारपीट किए जाने का मामला तूल पकड़ने पर विरोध स्वरूप जिले के किसानों ने सोमवार को शुगर मिल का कांटा एक घण्टे तक बन्द रखा। मामला बिगड़ता देख मौके पर शुगर मिल के एमडी नवदीप सिंह नैन पहुँचे। पानीपत जिले की किसानों ने दूसरे जिले से आए किसानों द्वारा मारपीट किए जाने पर रोष जताया। मौके पर थाना प्रभारी बलराज ने भी पहुँच कर किसानों को समझाने का प्रयास किया। किसानों ने विरोध जताते हुए कांटे को बन्द करवा दिया। मौके पर पहुँचे एमडी नवदीप सिंह नैन द्वारा समस्याओं के समाधान कराने का भरोसा दिए जाने पर किसान शांत हुए।
गेट पर आने के साथ पर्ची दी जाए
कांटे को एक घण्टे बाद कांटा चालू करा दिया गया। इस मौके पर किसान राकेश देशवाल, जसबीर, महाबीर, नरेंद्र, जगबीर, सुरेंद्र, राजबीर, प्रदीप छौक्कर व मोहन समेत सभी किसानों ने एमडी नवदीप सिंह को मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में कहा गया है कि जिले से बाहर का कोई किसान मिल में दंगा फसाद करता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही हो, किसानों के खेतों में जा कर सर्वे किया जाए, गन्ना समाप्त होने पर बांड बन्द हो व ज्यादा गन्ना खेत मे खड़ा हो तो प्राथमिकता से पर्चियां बढ़ाई जाए, 10 लाइन पानीपत के किसानों के लिए स्पेशल रखी जाए, पानीपत की गन्ना ट्राली बाहर सड़क पर खड़ी न हो व गेट पर आने के साथ पर्ची दी जाए। किसानों से मांग पत्र लेने के बाद एमडी नवदीप सिंह ने सभी मांगो को पूरा करने का भरोसा दिया।
यह भी पढ़ें : गरमी के मौसम में ऐसे करें बेबी केयर