Panipat News : मुख्य महाप्रबंधक का तबादला होने पर ददलाना वासियों ने किया विदाई समारोह का आयोजन

0
128
Dadlana residents organized farewell ceremony after transfer of Chief General Manager

(Panipat News) पानीपत/ददलाना। रिफाइनरी मानवसंसाधन विभाग के मुख्य महाप्रबंधक तरुण कुमार बिसई का स्थानांतरण होने पर ददलाना वासियों ने महाराणा प्रताप स्टेडियम में विदाई समारोह का आयोजन किया। गांव में पहुंचने पर मुख्य महाप्रबंधक का पगड़ी पहनकर और पुष्प गुच्छ के साथ स्वागत किया गया। बिसई ने विदाई समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे जितना प्यार और आशीर्वाद इस क्षेत्र के लोगों से मिला है उतना प्यार और आशीर्वाद मुझे शायद अपने गांव में मिले। इस क्षेत्र के लोग हमेशा रिफाइनरी के सहयोग के लिए तत्पर रहते हैं। परंतु रिफाइनरी के अधिकारी भी इस क्षेत्र के लोगों से उतना ही प्यार करती है जितना यहां के लोग।

उन्होंने कहा कि मेरा यहां से तबादला दिल्ली हुआ है जो आप लोगों से ज्यादा दूर नहीं है। आप लोगों के काम के लिए मैं हमेशा तैयार रहूंगा। पूर्व सरपंच ददलाना नैनपाल राणा और पानीपत ब्लॉक समिति अध्यक्ष दीपक राणा ने कहा कि रिफाइनरी में अधिकारी आते रहते हैं जाते रहते हैं। परंतु जितना मान सम्मान इस क्षेत्र के लोगों को आपने दिया है ऐसा मान सम्मान शायद ही कोई दूसरा अधिकारी दे। इस अवसर पर उनके साथ आर.के. पाठक, ददलाना सरपंच प्रतिनिधि चरणजीत राणा, पूर्व सरपंच बोहली सज्जन सिंह, पूर्व सरपंच कुताना सरदार जोगा सिंह, शमशेर सिंह राणा, मास्टर भगवान दास राणा आदि सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Rewari News : विज्ञान प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में टीम ‘ए’ बनी विजेता