Panipat News डी.ए.वी. पुलिस पब्लिक स्कूल में आयोजित एम.यू.एन. सम्मेलन का समापन

0
132
D.A.V. MUN organized at Police Public School. closing of the conference
पानीपत। डी.ए.वी. पुलिस पब्लिक स्कूल में आयोजित एम.यू.एन. सम्मेलन का दूसरा दिन बेहद सफलतापूर्वक समापन  हुआ। इस कार्यक्रम में उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों से आए 16 से अधिक स्कूलों के लगभग 150 प्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। दूसरे दिन के सत्रों में चार समितियों के बीच हुई गहन चर्चाओं और विचार- विमर्श ने छात्रों को अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों की गहरी समझ प्रदान की।
कार्यक्रम का संचालन राहुल मेनन की अगुवाई में हुआ, जिन्होंने यूएन पुरस्कार प्राप्तकर्ता और सम्मेलन के मुख्य सलाहकार के रूप में अपने अनुभव और मार्गदर्शन से सभी को प्रेरित किया। इस आयोजन की सफलता के पीछे गरिमा राजपाल और लविशा जिंदल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। सम्मेलन के अंतिम सत्र में प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। आदरणीय प्रधानाचार्या सुमिता अरोड़ा ने कार्यक्रम की समापन समारोह की अध्यक्षता की और छात्रों के प्रदर्शन की सराहना की। संयोजक  सुशील मिश्रा और हिमांशी ने आयोजन के सफल संचालन में अपने प्रयासों का योगदान दिया।