Aaj Samaj, (आज समाज),Cyclothon And Awareness Program Organized, पानीपत : उत्तरी क्षेत्र पाइपलाइन्स पानीपत द्वारा संरक्षण क्षमता महोत्सव के दौरान साइक्लोथॉन व जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जीवाश्म ईंधन के संरक्षण के बारे में लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए हर वर्ष संरक्षण क्षमता महोत्सव (सक्षम) मनाया जाता है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संरक्षण क्षमता महोत्सव (सक्षम-2023) , 24 अप्रैल से 08 मई तक मनाया जा रहा है। सक्षम-2023 के बारे में कर्मचारियों और परिवार के सदस्यों के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए रिफाइनरी टाउनशिप में साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया, जिसमें सैंकड़ों बच्चों और बड़ों ने साइक्लोथॉन में भाग लेकर ईंधन और उर्जा संरक्षण का संदेश दिया। साइक्लोथॉन को उत्तरी क्षेत्र पाइपलाइन के कार्यकारी निदेशक एसके कनौजिया द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यकारी निदेशक एसके कनौजिया द्वारा साइक्लोथॉन के बाद क्षमता महोत्सव 2023 की थीम ऊर्जा संरक्षण- नेट जीरो की ओर विषय पर विस्तृत जानकारी दी गई व सभी को ऊर्जा संरक्षण के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर परिवार के सदस्यों के लिए क्विज व बच्चों के लिए ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित की गई।