Cycle Rally : जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान एक साइकिल रैली का आयोजन

0
197
Panipat News/Cycle Rally
उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया साइकिलिंग करते हुए व साथ में अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा।
Aaj Samaj (आज समाज),Cycle Rally,पानीपत: आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों की श्रृंखला में गांव गांजबड़ में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया ने गांव का चक्कर लगाया तथा इस उपरान्त साइकिल रैली वापस गांजबड़ गांव के स्कूल में पहुंची जहां ग्रामीणों ने उपायुक्त व रैली के सदस्यों का तालियां बजा कर स्वागत किया। यह साइकिल रैली पानीपत साइकलिंग क्लब के 18 सदस्यों के सहयोग से सम्पन्न हुई। इस दौरान गांव के कई लोगों ने भी साइकिल रैली में हिस्सा लिया। रैली के दौरान ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण, नशे आदि बुराइयों से दूर रहने का संदेश दिया गया।