पानीपत। पानीपत इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (पाइट) में राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा अनुसंधान परिषद ने नेशनल साइबर रिसोर्स सेंटर बनाया है। इस सेंटर का सोमवार को पानीपत के एसपी अजीत सिंह शेखावत एवं परिषद के निदेशक डॉ.ई कालीराज नायडू ने शुभारंभ किया। दोनों ने छात्रों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक भी किया।
एसपी अजीत सिंह शेखावत ने बताया कि भारत की आधी से ज्यादा आबादी इस समय इंटरनेट पर है। साइबर क्राइम करने वाले अपराधियों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। हरियाणा में इस साल अब तक 600 करोड़ से ज्यादा का फ्रॉड हो चुका है। रोजाना 300 शिकायतें दर्ज हो रही हैं। इसी से समझा जा सकता है कि साइबर क्राइम से बचना कितना जरूरी है। जागरूक रहना कितना आवश्यक है। साइबर सिक्योरिटी संबंधी कोर्स की इस समय मांग है। नई टेक्नॉलोजी के सदुपयोग से अपराधियों को पकड़ा जा सकता है। साइबर क्राइम से बचा जा सकता है।
राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा अनुसंधान परिषद के निदेशक डॉ.ई कालीराज नायडू ने कहा कि हम डिजिटल युग में जी रहे हैं। हमारी छोटी सी लापरवाही बड़ा नुकसान करवा सकती है। हमें किसी भी हाल में फ्री वाईफाई का प्रयोग नहीं करना चाहिए। जैसे ही हम छोटे लालच में फ्री वाईफाई का प्रयोग कर किसी को अपने फोन या लैपटॉप का एक्सेस दे देते हैं तो पूरा डाटा ही चोरी हो जाता है। साइबर सिक्योरिटी विभाग की अध्यक्ष डॉ.शक्ति अरोड़ा ने साइबर सेंटर के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर चेयरमैन हरिओम तायल, सचिव सुरेश तायल, वाइस चेयरमैन राकेश तायल, बोर्ड सदस्य शुभम तायल, निदेशक डॉ.जेएस सैनी, डीन डा.बीबी शर्मा मौजूद रहे।
एसपी अजीत सिंह शेखावत ने कहा कि अगर आपके साथ साइबर अपराध होता है तो उसी समय 1930 नंबर पर शिकायत करें। आपको इस हेल्पलाइन से पूरी मदद मिलेगी। अगर आपका पैसा किसी दूसरे खाते में गया है तो उसी समय वो खाता फ्रीज करा दिया जाएगा। अगर पैसा आगे भी ट्रांसफर हो गया हो तो आगे वाला खाता फ्रीज हो जाएगा। आपका पैसा लौटने की बहुत अधिक संभावनाएं हैं लेकिन आपको समय रहते शिकायत दर्ज करानी होगी। इसके अलावा नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराएं। समय पर शिकायत मिलने पर पीड़ितों के सौ करोड़ रुपये से अधिक हरियाणा पुलिस ने बचाए हैं। 70 हजार फोन बंद कराए हैं, 90 हजार फर्जी बैंक अकाउंट बंद कराए हैं दो हजार से अधिक अपराधी पकड़े जा चुके हैं।
Chandigarh News: डेराबस्सी डीएसपी बिक्रम सिंह बराड़ की अगुवाई में थाना लालडू में शिकायत निवारण…
Chandigarh News: चंडीगढ़ आज समाज चंडीगढ़ ग्रामीण सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते…
Chandigarh News: स्थानीय लोहगढ़ गांव में 2 महीने पहले इंटरलॉक टाइल लगाकर एक सड़क बनाई…
Chandigarh News: महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की पहल के…
Chandigarh News: शनिवार सुबह-सुबह एक कार जीरकपुर के के-एरिया लाइट प्वाइंट पर डिवाइडर से टकरा…
Chandigarh News: चंडीगढ़ के धनास के पास सारंगपुर में भीषण आग लगने का मामला सामने…