जिला पुलिस की साइबर विशेषज्ञों की टीम ने साइबर अपराधों के बारे में जागरूक किया

0
295
Panipat News/Cyber ​​experts team of district police made aware about cyber crimes
Panipat News/Cyber ​​experts team of district police made aware about cyber crimes
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। एसपी शशांक कुमार सावन के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा बुधवार को साइबर राहगिरी कार्यक्रम के तहत विभिन्न स्कूल, कॉलेज सहित सार्वजनिक स्थानों पर विद्यार्थियों व आमजन को साइबर अपराध व साइबर क्राइम हेल्प लाइन नंबर 1091 के बारे में विस्तार से जानकारी देकर जागरूक किया गया। साइबर क्राइम थाना में तैनात साइबर विशेषज्ञ एएसआई प्रवीन ने बताया कि तकनीक के इस युग में जितनी तेजी से डिजिटल लेन देन को बढ़ावा मिला है, उतनी ही तेजी से ठगी के नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं।
Panipat News/Cyber ​​experts team of district police made aware about cyber crimes
Panipat News/Cyber ​​experts team of district police made aware about cyber crimes

सबसे जरूरी जागरूकता व सतर्कता

खुद को ठगों से बचाने के लिए सबसे जरूरी जागरूकता व सतर्कता है। किसी भी अज्ञात नंबर से प्राप्त हुए लिंक को ना खोले और किसी भी फोन कॉल, संदेश, ईमेल इत्यादि पर दिए गए प्रलोभन या विश्वास में आकर अपनी कोई भी निजी जानकारी किसी के साथ सांझा ना करे। सहायता करने के नाम पर यदि कोई बैंक, बिजली निगम, टेलीफोन एक्सचेंज, आयकर इत्यादी किसी भी विभाग का कर्मचारी बताकर आपसे कोई जानकारी मांगता है तो अपनी कोई भी जानकारी ना दें। साइबर ठगों के निशाने पर हर वह आदमी है, जो किसी भी डिजिटल माध्यम से जुड़ा है। फिर चाहे वह इंटरनेट मीडिया हो या फिर इंटरनेट बैंकिंग। जागरूकता ही साइबर अपराध से बचने का बेहतर उपाय है। अपने संगे संबंधि व साथियों को भी जानकारी देकर जागरूक करें।

 

Panipat News/Cyber ​​experts team of district police made aware about cyber crimes
Panipat News/Cyber ​​experts team of district police made aware about cyber crimes

साइबर अपराध का शिकार होने पर यहां करें शिकायत 

इन तमाम सावधानियों के बावजूद अगर आप साइबर अपराध के शिकार हो जाते हैं। तो तत्काल साइबर क्राइम टोल फ्री क्राइम हेल्प लाइन नंबर 1930 या डायल 112  पर इसकी शिकायत करें या भारत सरकार के साइबर क्राइम पोर्टल के माध्यम से जिसका URL- https://cybercrime.gov.in है पर शिकायत करें। नजदीकी थाने में साइबर हेल्प डेस्क या साइबर क्राइम थाना पर भी शिकायत कर सकते हैं। वारदात घटित होते ही तत्काल शिकायत करने पर ठगी की गई धनराशि वापस हो सकती है। पुलिस की टीमों द्वारा किशपुरा बाजार, बस स्टेंड, काबड़ी रोड फ्लाईओवर पूल के निचे,सब्जी मंडी पानीपत, सब्जी मंडी समालखा, अनाज मंडी व बस अड्डा बापौली पर आमजन को जागरूक करने के साथ ही गीता युनिवर्सिटी नौल्था, महर्षि कश्यप पॉलिटेकनिक कॉलेज जाटल व हरे कृष्णा स्कूल समालखा में छात्र व छात्राओं को साइबर क्राइम की जानकारी देकर जागरूक किया।