आज समाज डिजिटल, Panipat news :
पानीपत। पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन द्वारा शुक्रवार को थाना शहर के पीछे स्थित भवन में साइबर क्राइम थाना का विधिवत रूप से शुभारंभ किया गया। साइबर क्राइम संबंधी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई के लिए जिला पुलिस ने साइबर थाना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने थाना का रिबन काटकर उद्घाटन किया और यहां तैनात स्टाफ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इससे पहले जिला के सभी थानों में साइबर हेल्प डेस्क के जरिये साइबर क्राइम संबंधी शिकायतें ली जा रही थीं। अब हेल्प डेस्क के अलावा पीड़ित साइबर क्राइम थाने में अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

साइबर अपराध से संबंधित शिकायतों की जांच की जाएगी

पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बताया वर्तमान में साइबर अपराध से संबंधित शिकायतों की संख्या, प्रवृति और जटिलता को देखते हुए इन शिकायतों के निपटान के लिए साइबर क्राइम थानों की आवश्यकता होने पर सरकार ने प्रदेश में और साइबर थाने खोलने की घोषणा की थी। इसी कड़ी में पानीपत जिला में भी शुक्रवार 1 जूलाई से साइबर क्राइम थाना का विधिवत रुप से शुभारंभ किया गया है। साइबर थाना में सूचना तकनीक अधिनियम, जालसाजी करना, हैकर्स के माध्यम से फ्राड करना व एटीएम के माध्यम से फ्राड करने संबंधित मामलों की जांच की जाएगी।

 

 

 

Panipat News/Cyber ​​crime police station launched in Panipat district

इंस्पेक्टर अशोक कुमार जिला साइबर पुलिस थाना के पहले एसएचओ नियुक्त

इंस्पेक्टर अशोक कुमार को जिला साइबर पुलिस थाना का पहला एसएचओ नियुक्त किया गया है। थाना में 15 पुलिसकर्मियों को तैनाती दी गई है। इनमें ज्यादातर साइबर क्राईम के विशेषज्ञ व तकनीक जानकार है। जिला के 50 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को पंचकुला और गुरूग्राम में साइबर क्राइम से संबंधित ट्रेनिंग दिलवाई जा चुकी है। साइबर थाना के खुलने से जिला पानीपत क्षेत्र में साइबर अपराध पर अब शिकंजा कसने की पूरी तैयारी हो चुकी है। पुलिस अधीक्षक ने उद्घाटन के बाद बिल्डिंग का बारीकी से निरीक्षण करते हुए पुलिस कर्मचारियों को रख-रखाव व स्वच्छता के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

शिकायत पर त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए

पुलिस अधीक्षक ने कहा यहां आने वाले प्रत्येक पीड़ित से शालीन व्यवहार करें और शिकायत पर त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए। साइबर थाने में 24 घंटे स्टाफ तैनात रहेगा। यहां साइबर क्राइम, ऑनलाइन धोखाधड़ी आदि से संबंधित मामलें दर्ज कर उनकी जांच की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि लोगों की सुविधाओं के मद्देनजर पुलिस की सेवाओं को और बेहतर करने के प्रयास लगातार जारी है। पुलिस सदैव आमजन की सेवा, सुरक्षा, सहयोग के लिए तत्पर है।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह, उप-पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार, उप-पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार, थाना साइबर क्राइम प्रभारी इंस्पेक्टर अशोक कुमार, थाना शहर प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील, थाना चांदनी बाग प्रभारी इंस्पेक्टर महिपाल सिंह, थाना माडल टाउन प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार, थाना पुराना औधोगिक प्रभारी इंस्पेक्टर बलराज, थाना औधोगिक सैक्टर 29 प्रभारी इंस्पेक्टर मंजीत, थाना समालखा प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र, महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुशीला व अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन