Cut Will Open On Flyover : खादी आश्रम के सामने जीटी रोड स्थित फ्लाईओवर पर खुलेंगे कट

0
207
Panipat News/Cut will open on flyover
Panipat News/Cut will open on flyover
  • बहाने बाजी नहीं, धरातल पर आमजन को काम चाहिए: डीसी
  • शहर की जनता को जीटी रोड पर बने फ्लाईओवर से फायदा व ट्रैफिक जाम से मिले निजात यही है प्राथमिकता: डीसी

 

Aaj Samaj, (आज समाज),Cut will open on flyover, पानीपत : डीसी वीरेन्द्र कुमार दहिया ने शुक्रवार को रोड सेफटी कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी तथा कर्मचारी बहाने बाजी न करते हुए आमजन को धरातल पर अपना काम दिखाने को प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि उनकी मुख्य प्राथमिकता  यह है कि पानीपत जिला के लोगों को जीटी रोड पर बने फ्लाईओवर से फायदा मिले और शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या से हर हालात में निजात मिले। उन्होंने बैठक में सबसे पहले एनएचएआई के अधिकारियों से फ्लाईओवर पर खुलने वाले कटो के बारे में पूछा। जिस पर एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि पहले फेज में खादी आश्रम के सामने दोनों साईड एंट्री और एग्जिट कट खोलने के लिए टेंडर लगा हुआ है। यह टेंडर 4 मई को ओपन होगा, जिसके बाद इन कटो को खोलने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

 

अवैध पार्किंग में खड़े वाहनों के चालान किए जाएं

डीसी वीरेन्द्र कुमार दहिया ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शहर को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए अवैध पार्किंग में खड़े वाहनों के चालान किए जाएं। इसी कड़ी में ट्रैफिक नियम तोडऩे वाले लोगों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी तथा कर्मचारी सरकारी काम को स्वयं का काम समझकर ही पूरा करने का उद्देश्य रखें। उन्होंने कहा कि जीटी रोड पर दोनों साईड बनी सर्विस रोड पर अवैध कब्जों को भी संबंधित अधिकारी तुरन्त हटवाएं ताकि यातायात सुचारू रूप से चल सके। उन्होंने कहा कि शहर में व्यवसायिक रूप से चलने वाले ट्रेक्टरों पर केवल हाईड्रोलिक ट्राली ही चलने दी जाए, इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए।

 

यातायात नियमों के प्रति जागरूक करें

उन्होंने कहा कि पुलिस व परिवहन विभाग के अधिकारी ऑटो-रिक्शा की एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर यातायात नियमों के प्रति जागरूक करें। उन्होंने समालखा में जीटी रोड के दोनों ओर सर्विस रोड पर चल रहे कार्य की समीक्षा करते हुए कहा कि यह कार्य जल्द से जल्द सीमित समय में पूरा करे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत, एसडीएम पानीपत वीरेन्द्र कुमार ढुल, एसडीएम समालखा अमित कुमार, नगराधीश राजेश सोनी, डीएसपी ट्रैफिक संदीप सिंह, जिला परिवहन अधिकारी, जीएम रोडवेज कुलदीप जांगड़ा सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे।

 

फ्लाईओवर के नीचे शुल्क पार्किंग बनाने के संबंध में डीसी ने बनाई कमेटी

डीसी वीरेन्द्र कुमार दहिया ने सभी अधिकारियों से कहा कि फ्लाईओवर के नीचे 5 से 6 भागों में शुल्कीय पार्किंग बनाई जाए तो शहर के लिए बेहतरीन होगा। उन्होंने कहा कि पार्किंग से आने वाले इस पैसे को फ्लाईओवर के नीचे बने पिलरों पर पेंटिंग व चित्रकारी का कार्य तथा शहर की साफ-सफाई के लिए प्रयोग किया जाए। उन्होंने कहा कि फ्लाईओवर के नीचे पार्किंग स्थल व नगर निगम द्वारा बनाए गए शौचालयों की साफ-सफाई करने की जिम्मेवारी भी पार्किंग लेने वाले ठेकेदार को ही दी जाए। उन्होंने इस कार्य के लिए एसडीएम पानीपत की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई, जिसमें सदस्य के रूप में जिला परिवहन अधिकारी, डीएसपी(ट्रैफिक), जीएम रोडवेज सहित नगर निगम के उप आयुक्त को भी नियुक्त किया।

सेक्टर-29 में एचएसवीपी की एक एकड़ जमीन में डिस्पेंसरी के लिए भेजेंगे प्रपोजल: डीसी

डीसी वीरेन्द्र कुमार दहिया ने शुक्रवार को अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि सैक्टर-29 में एचएसवीपी विभाग की एक एकड़ जमीन खाली पड़ी है। जिसमें आसपास क्षेत्र के लोग कूड़ा डालते हैं। उन्होंने कहा कि इस जमीन पर डिस्पेंसरी बनवाने के लिए सरकार को प्रपोजल भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि इस जमीन पर डिस्पेंसरी बनने से आसपास के लोगों को स्वास्थ्य सम्बंधित आवश्यक सेवाएं मिल सकेंगी। उन्होंने कहा कि सैक्टर-29 पार्ट-1, पार्ट-2 दोनों ही व्यवसायिक रूप से जुड़े हुए हैं। जिनमें विभिन्न औद्योगिक इकाईयों में हजारों श्रमिक काम करते हैं। उक्त जमीन में डिस्पेंसरी बनने पर श्रमिक लोगों को भी इसका सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा।

 

 

 

 

यह भी पढ़ें : Mahant Karmjit Singh प्रकाश सिंह बादल के निधन से भारतीय राजनीति को हुई अपूर्णीय क्षति : महंत कर्मजीत सिंह

यह भी पढ़ें : ATM Card से रूपए निकलवाने आई महिला का कार्ड बदलकर खाते से हजारों रूपए उड़ाए

Connect With  Us: Twitter Facebook