आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। ‘PIET Maestos 2023 Fest’ के अन्तर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस समारोह में आईबी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र अक्षित एवं सागर ने अपना युगल नृत्य प्रस्तुत किया जिसमें हरियाणा की संस्कृति के बहिरंग को नृत्य के माध्यम से उकेरा गया। अपनी उम्दा प्रस्तुति से युगल नृत्य में उन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने महाविद्यालय का नाम रोशन किया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने कहा कि आज के इस आपादापी के माहौल में नृत्य और संगीत हमें अवसाद, अकेलेपन, निराशा से दूर रखने का अहम् कार्य करता है।
आयोजनों में अपनी भागीदारी दिखानी चाहिए
अतः हमें उत्साह के साथ अपनी प्रतिभानुसार इस तरह के आयोजनों में अपनी भागीदारी दिखानी चाहिए। कार्यक्रम के प्रभारी डॉ. निधान सिंह ने दोनों छात्रों का उत्साहवर्द्धक करते हुए साधुवाद दिया। डॉ. शर्मिला यादव ने छात्रों को बताया कि लोक-संगीत हमारी संस्कृति के पोषक तत्व में से एक है जिसके माध्यम से जीवन में उमंग उत्साह आता है। अतः अध्ययन के साथ-साथ हमें इस तरह विधाओं में अपना उत्साह दिखाना चाहिए। प्रो. रेखा शर्मा का भी विशेष योगदान इस उपलब्धि में रहा।
ये भी पढ़ें : Earthquake: तजाकिस्तान के एक दिन बाद इंडोनेशिया में 6.2 की तीव्रता का भूकंप
Connect With Us: TwitterFacebook