मतलौडा: बीजेपी के जिला महामंत्री एडवोकेट रोशन लाल माहला ने शुक्रवार को अदियाना गांव में जनजागरण अभियान के तहत डोर टू डोर जाकर लोगो से मिले और उन्हे बीजेपी सरकार की नीतियों और उपलब्धियों के बारे बताते हुए हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी सरकार बनाने के लिए लोगो का सहयोग मांगा।
इस दौरान रोशन लाल माहला जिस भी माहौल्ले में गए लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी थी। महिलाओ ने उन्हे कहीं दूध के गिलास तो कहीं जूस व ठण्डे पिलाए गए। इस दौरान लोगो ने उन्हे इसराना विस सीट से चुनाव लड़ने की पुरजोर अपील की। उन्होने लोगो को यह कहकर शान्त किया कि पार्टी का जो आदेश होगा। उसके लिए वही सर्वोपरी होगा।
इस दौरान रोशन लाल माहला ने लोगो को कहा कि यह गरीब मजदूरो की सरकार है। प्रदेश का हर वर्ग सरकार के फैसलो से खुश है। किसान मजदूर व्यापारी व दूकानदार के हित में सरकार आए रोज नई नई योजनाएं बना रही है। इस दौरान उन्होने लोगो की समस्याए सुनी और कुछ का तो उन्होने मौके पर ही अधिकारियों को फोन कर समाधान कर दिया और कुछ का समाधान जल्द ही करने का आशवासन किया। जिससे प्रदेश में खुशहाली बनी हुई है। इस अवसर पर पुर्व सरपंच सुरेश दहिया,सरपंच सुन्दरपाल,राजेन्द्र दहिया,रामचन्द्र,रामरूप शर्मा व सुभाष चन्द्र समेत अनेक मौजिज लोग मौजूद थे।
कहा, पूर्व सरकारों और रिवायती पार्टियों ने कभी प्रदेश के विकास पर फोकस नहीं किया…
कहा, देश तभी प्रगति करता है जब उसके निवासी खुशहाल हों Punjab News Update (आज…
Sapna Choudhary Dance Viral: हरियाणवी की मशहूर डांसर सपना चौधरी का क्रेज देश-विदेश में मशहूर…
कहा, लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी Punjab News…
टेनिस में कई खिताब अपने नाम कर चुकी है हिमानी अमेरिका में स्पोर्ट्स मैनेजमेंट की…
मुख्यमंत्री ने मोगा में महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में की भागीदारी Punjab CM News (आज समाज),…