Panipat News रोशन लाल माहला के जनजागरण अभियान में उमड़ी लोगो की भीड़,सुनी समस्याएं

0
186
Panipat News Crowd of people gathered in the public awareness campaign of Roshan Lal Mahla, heard the problems

मतलौडा: बीजेपी के जिला महामंत्री एडवोकेट रोशन लाल माहला ने शुक्रवार को अदियाना गांव में जनजागरण अभियान के तहत डोर टू डोर जाकर लोगो से मिले और उन्हे बीजेपी सरकार की नीतियों और उपलब्धियों के बारे बताते हुए हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी सरकार बनाने के लिए लोगो का सहयोग मांगा।

इस दौरान रोशन लाल माहला जिस भी माहौल्ले में गए लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी थी। महिलाओ ने उन्हे कहीं दूध के गिलास तो कहीं जूस व ठण्डे पिलाए गए। इस दौरान लोगो ने उन्हे इसराना विस सीट से चुनाव लड़ने की पुरजोर अपील की। उन्होने लोगो को यह कहकर शान्त किया कि पार्टी का जो आदेश होगा। उसके लिए वही सर्वोपरी होगा।

इस दौरान रोशन लाल माहला ने लोगो को कहा कि यह गरीब मजदूरो की सरकार है। प्रदेश का हर वर्ग सरकार के फैसलो से खुश है। किसान मजदूर व्यापारी व दूकानदार के हित में सरकार आए रोज नई नई योजनाएं बना रही है। इस दौरान उन्होने लोगो की समस्याए सुनी और कुछ का तो उन्होने मौके पर ही अधिकारियों को फोन कर समाधान कर दिया और कुछ का समाधान जल्द ही करने का आशवासन किया। जिससे प्रदेश में खुशहाली बनी हुई है। इस अवसर पर पुर्व सरपंच सुरेश दहिया,सरपंच सुन्दरपाल,राजेन्द्र दहिया,रामचन्द्र,रामरूप शर्मा व सुभाष चन्द्र समेत अनेक मौजिज लोग मौजूद थे।