Aaj Samaj (आज समाज),Crime And NCORD Review Meeting,पानीपत : जिला सचिवालय के प्रथम तल पर स्थित सभागार में उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया की अध्यक्षता में चयनित अपराध व एनसीओआरडी की समीक्षा बैठक में बताया कि नशा हर घर के लिए घातक है। इस पर अंकुश लगाना अति आवश्यक है। इसके लिए हमें और गंभीरता से कार्य करने की जरूरत है। शिक्षण संस्थानों के आस पास नशे से संबंधित फैल रहे भांग के पौधों को नष्ट किया जा रहा है। शराब के ठेकों पर कैमरे लगाए जा रहे हैं। कैमरे लगाने का कार्य 60 प्रतिशत व कई स्थानों पर 100 प्रतिशत हो चुका है।
- शराब के ठेकों पर कैमरे लगाने का कार्य अंतिम चरण में
नशे की यह लत बहुत से घरों को बर्बाद कर चुकी है
उपायुक्त ने बताया कि नशे की यह लत बहुत से घरों को बर्बाद कर चुकी है। जागरूकता अभियान चलाकर इसपर कार्य किया जा रहा है। युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए मेडिकल स्टोरों पर बिकने वाली दर्द निवारक दवा जो नशे का भी काम करती है उसे युवाओं को न देने के लिए भी मेडिकल स्टोरों पर सख्ती बरती गई है। घातक स्तर के नशे पर अंकुश लगाने के लिए सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अजित सिंह शेखावत, जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. जयंत आहूजा, डिप्टी सीएमओ डॉ. ललित के अलावा अन्य गणमान्य अधिकारी मौजूद थे।
- AIMPLB Meeting: पीएम के यूसीसी पर बयान के बाद एआईएमपीएलबी ने की इमरजेंसी बैठक
- Jammu-Kashmir Terrorism: जम्मू-कश्मीर में 15 दिन में 11 आतंकी ढेर, हथियार व ड्रग्स जब्त
- Union Minister Nitin Gadkari: सड़क नेटवर्क में भारत विश्व में दूसरे स्थान पर
Connect With Us: Twitter Facebook