Aaj Samaj, (आज समाज), पानीपत : एक तेज रफ्तार क्रेन ने युवक को टक्कर मारी, जिससे युवक की मौके पर मौत हो गई। मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल पानीपत ले जाया गया। जहां से युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस ने मृतक की मां की शिकायत पर क्रेन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। शुक्रवार सुबह घर से सब्जी लेने के लिए निकले युवक संजू को निजामपुर के नजदीक सागर ढाबा के पास तेज रफ्तार क्रेन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि संजू की मौके पर ही मौत हो गई। घटना होते ही आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पानीपत सरकारी अस्पताल ले जाया गया।
वर्जन
सागर ढाबा के पास क्रेन की टक्कर से युवक संजू की मौत हो गई है। मृतक संजू की मां भगवती की शिकायत पर क्रेन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है और मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है।
रामनिवास शर्मा, सदर थाना प्रभारी।
यह भी पढ़ें : Abhay Chautala ने कार्यकर्ताओं को दिया नया मंत्र, राम राम के साथ कहो परिवर्तन करो, परिवर्तन करो