आसमानी बिजली गिरने से घर की छत में आई दरार  

0
325
Panipat News/Crack in the roof of the house due to lightning
Panipat News/Crack in the roof of the house due to lightning
Aaj Samaj, (आज समाज),Crack in the roof of the house due to lightning, पानीपत :बीती देर शाम तेज आंधी व बूंदाबांदी के बीच कुराड़ गांव के बस अड्डे पर राजेंद्र हिटलर पुत्र रघुवीर सिंह व बलवीर पुत्र प्रकाश के मकान में लेंटर के रास्ते आसमानी बिजली घुसी और दीवार तोड़कर बाहर निकल गई और लाखों रुपए की बिजली उपकरण जलकर खाक हो गए। लेकिन कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। पंडित राजेंद्र हिटलर ने बताया कि बीती देर शाम अचानक मौसम बदलने में तेज आंधी आ गई और थोड़ी देर बाद आसमानी बिजली गरजने लगी और बूंदाबांदी शुरू हो गई। इस दौरान आसमानी बिजली एक के बाद एक करके उनके मकान में गिरी और लेंटर के रास्ते मकान के अंदर घुस गई और दीवार तोड़कर बाहर निकल गई इसे पूरा परिवार सहम गया, कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। लाखों रुपए के बिजली फिटिंग जलकर खाक हो गई।