सिवाह में होगा गोकृषि एवं वैदिक शिक्षा का ऐतिहासिक आयोजन : रणदीप आर्य
21 मार्च को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गुजरात राज्यपाल आचार्य देवव्रत करेंगे शिरकत
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आर्य समाज के संस्थापक व महान गोभक्त महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती वर्ष की विश्वव्यापी कार्यक्रमों की श्रंखला में गौ आधारित प्राकृतिक कृषि एवं वैदिक शिक्षा सम्मेलन का आयोजन 21 मार्च मंगलवार को गांव सिवाह में प्रातः 8 बजे किया जा रहा है। उक्त जानकारी कार्यक्रम के संयोजक जिला सरपंच एसोसिएशन के प्रधान व हरियाणा आर्य प्रतिनिधि सभा के अंतरंग सदस्य आर्य रणदीप कादियान ने दी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य अतिथि के रूप में गुजरात के माननीय राज्यपाल आचार्य देवव्रत शिरकत करेंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद संजय भाटिया व अति विशिष्ट अतिथि के रूप में राधाकृष्ण आर्य प्रधान हरियाणा आर्य प्रतिनिधि सभा शिरकत करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय विधायक महिपाल ढांडा करेंगे।
देसी गाय के माध्यम से गो आधारित प्राकृतिक कृषि की जा रही है
आर्य रणदीप कादियान ने बताया कि कार्यक्रम में पूरे प्रदेशभर से आर्य समाज से जुड़ी बड़ी हस्तियां व गौभक्त शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में गुजरात राज्यपाल आचार्य देवव्रत के मार्गदर्शन में देशभर में देसी गाय के माध्यम से गो आधारित प्राकृतिक कृषि की जा रही है। उन्होंने देशभर में प्राकृतिक खेती की अलख जगा कर गोरक्षा एवं गोपालन को बढ़ाने का कार्य किया है। आज देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में प्राकृतिक कृषि को अपनाने के लिए किसान आगे आ रहे हैं। आर्य रणदीप कादियान ने बताया कि वे लंबे समय से कर्म योगी श्री कृष्ण गौशाला का संचालन कर रहे हैं और उस के माध्यम से उन्हें गौ सेवा का अवसर मिला है। उन्होंने बताया कि गौ संवर्धन और गोपालन के माध्यम से हम बेशकीमती पंचगव्य प्राप्त करते हैं, जो कि हमारे लिए अमृत है। इस अवसर पर उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि सभी 21 मार्च को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शिरकत कर गो आधारित प्राकृतिक कृषि एवं वैदिक शिक्षा सम्मेलन के माध्यम से विचार रूपी अमृत का पान अवश्य करें और अधिक से अधिक लोगों को जागरूक भी करें।