मकान की तीसरी मंजिल पर चढ़ा गौवंश, गौभक्तों ने सुरक्षित उतारा

0
324
Panipat News/Cow dynasty climbed on the third floor of the house
Panipat News/Cow dynasty climbed on the third floor of the house
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। बुधवार को गुड़ मंडी समालखा में रिहायशी मौजूदा लोगों के मकान की तीसरी मंजिल पर एक बेकाबू बेसहारा गौवंश चढ़ गया, गौवंश ने काफी देर बहुत उत्पाद मचाया और गौभक्तों ने बड़ी मेहनत और सुरक्षित तरीके से गोवंश से गौवंश को सुरक्षित पकड़ कर तीसरी मंजिल से सीढ़ियों की सहायता से उतार दिया। मौके पर हरियाणा पुलिस की डायल 112 मौजूद रही। सेवा में गौभक्त प्रधान मंदीप भापरा, प्रिंस वर्मा, गौरव समालखा, सागर कश्यप, राहुल कश्यप, अंकित उप्पल, संचित अरोड़ा, भगवत वशिष्ठ बिहौली, संजीव बिहोली, रिंकू आदि गौभक्त प्रेमी सज्जनों का सहयोग मिला। जिसके मकान पर गौवंश चढ़ गया था, उन्होंने कान्हा गौवंश रक्षा उपचार एवम् कल्याण संस्था समालखा के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।